featured दुनिया

अफगानिस्तान को लेकर आपस में क्यों भीड़े अमेरिका-रूस?

rssia 1 अफगानिस्तान को लेकर आपस में क्यों भीड़े अमेरिका-रूस?

पिछले महीनें अमेरिकी कॉरपोरेट मीडिया ने अमेरिकी खुफिया अधिकारियों के हवाले से खबर दी थी कि रूस तालिबान से जुड़े चरमपंथियों को अमेरिका और अफगानिस्तान के सैनिकों की हत्या करने के लिए इनाम प्रदान करता है।

taliban 1 अफगानिस्तान को लेकर आपस में क्यों भीड़े अमेरिका-रूस?
जिसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस खबर को झूठा करार देते हुए कहा था कि, हम इस खबर का खंडन करते हैं। अमेरिका के कई नेताओं ने इस खबर को नकार दिया था।जिसके बाद अमेरिका के रक्षा विभाग ने कहा था कि, अफागानिस्तान में रूस, ईरान, पाकिस्तान और चीन सहित अन्य देशों ने भी अपनी सेना लगाई हुई हैं।

https://www.bharatkhabar.com/big-operation-against-khonsa-area-of-%e2%80%8b%e2%80%8barunachal-pradesh/
जिसके बाद रूसी अधिकारियों ने आरोपों को झूठा माना है और इन आरोपों को अमेरिका की राजनीति का हिस्सा बताया।।

Credit:- Sputnik News Russia

Related posts

भारत ने दिया सीमा पर गुस्ताखी का चीन को जवाब, BSNL और MTNL टेंडर छीन कर की शुरूआत

Rani Naqvi

24 साल पुराने माफिया श्रीप्रकाश शुक्ला के केस से जुड़ी डायरी हुई गायब

Neetu Rajbhar

जयललिता की तबियत अब पूरी तरह ठीक : चिकित्सक

shipra saxena