featured दुनिया

अफगानिस्तान को लेकर आपस में क्यों भीड़े अमेरिका-रूस?

rssia 1 अफगानिस्तान को लेकर आपस में क्यों भीड़े अमेरिका-रूस?

पिछले महीनें अमेरिकी कॉरपोरेट मीडिया ने अमेरिकी खुफिया अधिकारियों के हवाले से खबर दी थी कि रूस तालिबान से जुड़े चरमपंथियों को अमेरिका और अफगानिस्तान के सैनिकों की हत्या करने के लिए इनाम प्रदान करता है।

taliban 1 अफगानिस्तान को लेकर आपस में क्यों भीड़े अमेरिका-रूस?
जिसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस खबर को झूठा करार देते हुए कहा था कि, हम इस खबर का खंडन करते हैं। अमेरिका के कई नेताओं ने इस खबर को नकार दिया था।जिसके बाद अमेरिका के रक्षा विभाग ने कहा था कि, अफागानिस्तान में रूस, ईरान, पाकिस्तान और चीन सहित अन्य देशों ने भी अपनी सेना लगाई हुई हैं।

https://www.bharatkhabar.com/big-operation-against-khonsa-area-of-%e2%80%8b%e2%80%8barunachal-pradesh/
जिसके बाद रूसी अधिकारियों ने आरोपों को झूठा माना है और इन आरोपों को अमेरिका की राजनीति का हिस्सा बताया।।

Credit:- Sputnik News Russia

Related posts

किसानों की आय बढ़ाने के लिए सीएम की अहम बैठक

Aditya Mishra

धोनी के संन्यास को लेकर साक्षी ने ने की भावुक पोस्ट

Ravi Kumar

अयोध्या केस पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने धवन से कहा कि अपनी दलील पूरी करें

Rani Naqvi