featured दुनिया

सीरिया के लोगों के लिए रूस ने उठाया बड़ा कदम..

seria 1 सीरिया के लोगों के लिए रूस ने उठाया बड़ा कदम..

रूस और चीन ने बेल्जियम और जर्मनी द्वारा सीरिया को लेकर प्रस्तुत मसौदे को वीटो कर दिया है। और संयुक्त राष्ट्र में सीरिया के खिलाफ एकतरफा कदमों को रोकने और एकतरफा प्रतिबंधों से सीरिया में मानवीय स्थिति के प्रभाव का पूरी तरह से मूल्यांकन करने का आग्रह किया।
इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक विशेष रिपोर्ट भी पेश की गयी। जिसमें कहा गया है कि, सीरियाई नागरिकों को भोजन, चिकित्सा, शिक्षा और सार्वजनिक सेवा आदि के लिए मदद की जाये। और सीरिया में मानवीय स्थिति को सुधारने में सक्रिय भूमिका निभाई जाये।

635586890584034737 AP Russia Putin सीरिया के लोगों के लिए रूस ने उठाया बड़ा कदम..
इससे पहले रूस ने कहा था कि वह संयुक्त राष्ट्र और सीरियाई सरकार से अपेक्षा करता है कि वह किसी भी भेदभाव के बिना और लोगों की मदद करे।

https://www.bharatkhabar.com/jammu-kashmir-bjp-leader-waseem-bari-shot-dead/

और सीरिया के लोगों को वो हर चीज दे जिनकी उन्हें जीवन जीने में जरूरत हैं। इसके साथ ही सीरिया के लोगों के लिए एक ऐसा विकल्प तैयार किया जाये। जिससे वो सही जीवन जी सके।

सौजन्य स्पूतनिक

Related posts

श्रीनगर: घाटी में आतंकियों के मारे जाने के बाद हालात तनावपूर्ण, आज भी स्कूल, कॉलेज रहेंगे बंद

rituraj

Delhi Pollution : दिल्ली में 1 सप्ताह के लिए स्कूल बंद, 17 नवंबर तक औद्योगिक गतिविधियों पर रोक

Neetu Rajbhar

Jammu Kashmir: महबूबा मुफ्ती फिर नजरबंद, घर के बाहर खड़ी CRPF की गाड़ी, ट्वीट कर दी जानकारी

Rahul