featured दुनिया

इन बड़े कारणों के चलते फ्रांस के प्रधानमंत्री एदुआर्द फिलिप को देना पड़ा इस्तीफा..

french 1 इन बड़े कारणों के चलते फ्रांस के प्रधानमंत्री एदुआर्द फिलिप को देना पड़ा इस्तीफा..

लंबे राजनैतिक उठा पटक के बाद फ्रांस के प्रधानमंत्री एदुआर्द फिलिप को आज इस्तीफा देना पड़ा है। एदुआर्द फिलिप लंब वक्त से आलोचना झएल रहे थे।मैक्रोन की सरकार वो पिछले 3 साल से प्रधानमंत्री थे. फ्रांस में कोरोना वायरस से आए आर्थिक संकट के चलते उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। बता दें कि फ्रांस में प्रधानमंत्री के पांच साल के कार्यकाल के बीच में इस्तीफा देना कोई नई बात नहीं है। वहां ऐसा पहले भी होता रहा है।

frencah 2 इन बड़े कारणों के चलते फ्रांस के प्रधानमंत्री एदुआर्द फिलिप को देना पड़ा इस्तीफा..
एडौर्ड फिलिप के इस्तीफे के बाद सरकारी फेरबदल होने की उम्मीद है। जब तक एक नए मंत्रिमंडल का नाम नहीं सामने आता है, तब तक फिलिप सरकारी मामलों को संभालते रहेंगे।बीते कुछ दिनों से अटकलें थी कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन कैबिनेट में फेरबदल कर सकते हैं। यह फेरबदल राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन अपनी गिरती साख को बढ़ाने और मोहभंग मतदाताओं का दोबारा दिल जीतने के लिए करने वाला थे। पीएम एडौर्ड फिलिप की कोरोना संकट के दौरान काफी आलोचना की गई थी।

https://www.bharatkhabar.com/big-deal-between-india-and-russia-between-india-china-dispute/
जिसके चलते उन्हें अब इस्तीफआ देना पड़ा है। फ्रांस के प्रधानमंक्षी के इस्तीफे की खबरें जून से ही आना शुरू हो गई थीं।

Related posts

केरल के बहुचर्चित लव जिहाद मामले सुप्रीम कोर्ट ने पलटा हाईकोर्ट का फैसला

Rani Naqvi

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2020, आज शाम तक 426 ई -पास जारी

Samar Khan

Aaj Ka Rashifal: बुधवार को इस राशि के लोगों को हो सकता है फायदा, जानें अपना राशिफल

Rahul