उत्तराखंड

योग गुरू बाबा रामदेव ने छेड़ा चीनी सामानों के खिलाफ अभियान

RAMDAV योग गुरू बाबा रामदेव ने छेड़ा चीनी सामानों के खिलाफ अभियान

हरिद्वार। योग गुरू बाबा रामदेव ने अब देश में आ रहे चीनी सामानों को लेकर अब मैदान में उतर आये हैं। कालेधन पर बोलने वाले बाबा रामदेव अब चीनी सामानों को लेकर अभियान छेड़ा है। बाबा ने कहा अगर चीनी सामानों का आयात ना रोका गया  वो दिन दूर नही कि देश आर्थिक गुलाम बन जायेगा।

ramdav

बाबा रामदेव ने इस मामले में सरकार के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर ये आयात ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले 10 सालों में चीनी व्यापार भारत में 100 लाख करोड़ से भी अधिक का हो जायेगा।

बाबा ने चीनी और भारत के रिश्तों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतिहास उठा कर देख लिया जाये तो पता चल जायेगा हर बार चीन ने भारत के साथ हमेशा दगेबाजी ही की है। सरकार को अब इस मामले में कठोर कदम उठाते हुए इनके सामानों का आयात रोकना होगा। देश चीनी सामान का तब तक बहिष्कार करेगा जब तक चीन पाकिस्तान की मदद करना बंद नहीं करता।

Related posts

अल्मोड़ा: पर्यटन विभाग के माध्यम से बर्ड वाचिंग ट्रेल होगा विकसित, पर्यटक रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

Rahul

उत्तराखण्ड राज्य में आन्दोलनकारी शहीदों की पुण्यस्मृति पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पचक्र अर्पित किये

Rani Naqvi

अल्मोड़ा : नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दो तस्करों को किया गिरफ्तार

Rahul