उत्तराखंड

योग गुरू बाबा रामदेव ने छेड़ा चीनी सामानों के खिलाफ अभियान

RAMDAV योग गुरू बाबा रामदेव ने छेड़ा चीनी सामानों के खिलाफ अभियान

हरिद्वार। योग गुरू बाबा रामदेव ने अब देश में आ रहे चीनी सामानों को लेकर अब मैदान में उतर आये हैं। कालेधन पर बोलने वाले बाबा रामदेव अब चीनी सामानों को लेकर अभियान छेड़ा है। बाबा ने कहा अगर चीनी सामानों का आयात ना रोका गया  वो दिन दूर नही कि देश आर्थिक गुलाम बन जायेगा।

ramdav

बाबा रामदेव ने इस मामले में सरकार के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर ये आयात ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले 10 सालों में चीनी व्यापार भारत में 100 लाख करोड़ से भी अधिक का हो जायेगा।

बाबा ने चीनी और भारत के रिश्तों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतिहास उठा कर देख लिया जाये तो पता चल जायेगा हर बार चीन ने भारत के साथ हमेशा दगेबाजी ही की है। सरकार को अब इस मामले में कठोर कदम उठाते हुए इनके सामानों का आयात रोकना होगा। देश चीनी सामान का तब तक बहिष्कार करेगा जब तक चीन पाकिस्तान की मदद करना बंद नहीं करता।

Related posts

कांग्रेस की सतत संकल्प यात्रा की तैयारी पूरी

piyush shukla

आईसोलेशन में रहकर काम कर रहे हैं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत

Saurabh

सीएम रावत ने कोविड-19 पर नियंत्रण एवं विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की 

Rani Naqvi