उत्तराखंड

अल्मोड़ा: पर्यटन विभाग के माध्यम से बर्ड वाचिंग ट्रेल होगा विकसित, पर्यटक रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

Screenshot 311 अल्मोड़ा: पर्यटन विभाग के माध्यम से बर्ड वाचिंग ट्रेल होगा विकसित, पर्यटक रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

 

Nirmal अल्मोड़ा: पर्यटन विभाग के माध्यम से बर्ड वाचिंग ट्रेल होगा विकसित, पर्यटक रोजगार को मिलेगा बढ़ावा  निर्मल उप्रेती, संवाददाता

नेचर बर्ड वाचिंग प्रेमियों के लिए अल्मोड़ा वन विभाग बिनसर अभ्यारण में इको पर्यटन के माध्यम से बर्ड वाचिंग ट्रेल विकसित करने की कवायद में जुट गया है । ताकि पर्यटक रोजगार को बढ़ावा मिल सके। अल्मोड़ा बिनसर सेंचुरी में बर्ड की 150 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं। अल्मोड़ा सिविल सोयम वन प्रभाग के अधिकारी ने बताया कि, अल्मोड़ा विनसर अभ्यारण नैसर्गिक सौंदर्य से आच्छादित है । यहां पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देकर यहाँ लोगों को रोजगार मिले। इसके लिए बर्ड वाचिंग ट्रेल बनाये गए हैं । यहां बर्ड की विभिन्न 150 प्रजातियां है जिसका आनंद बर्ड वाचर प्रेमी लेगे साथ आने वाले समय बर्ड वाचिंग फेयर आयोजित किया जायेगा । ताकि ईको पर्यटन का लाभ मिल सके।

 

 

Related posts

उत्तराखंडः लगातार बारिश से पानी आफत बन कर टूट रहा है

mahesh yadav

जनता की समस्याओं का मौके पर ही हो निस्तारण: सीएम तीरथ

Saurabh

किसानों के साथ हुई घटना को लेकर कांग्रेस हुई आक्रोशित, फूंका केंद्र सरकार का पुतला

Rani Naqvi