featured मनोरंजन

STF आईजी अमिताभ यश ने की चीन की छुट्टी, 52 चाइनीज एप्प हटाने का आदेश किया जारी ..

aap 2 STF आईजी अमिताभ यश ने की चीन की छुट्टी, 52 चाइनीज एप्प हटाने का आदेश किया जारी ..

चीन की नापाक हरकत को देखते हुए यूपी में बड़ा एक्शन लिया गया है। एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश ने 52 चाइनीज एप्प हटाने का आदेश जारी किया है।आइजी एसटीएफ अमिताभ यश की ओर से जारी आंतरिक आदेश में कहा गया है कि गृह मंत्रालय ने इन एप का प्रयोग न किए जाने की सलाह दी है। इन एप के जरिये मोबाइल से व्यक्तिगत व निजी डेटा चुराए जाने की आशंका जताई गई है। इससे पूर्व एसटीएफ एक अन्य एप जूम के प्रयोग पर भी प्रतिबंध लगा चुकी है। इस तरह एसटीएफ ने अब तक कुल 53 एप का प्रयोग प्रतिबंधित किया है।

 

aap 1 STF आईजी अमिताभ यश ने की चीन की छुट्टी, 52 चाइनीज एप्प हटाने का आदेश किया जारी ..
यूपी से किन चाइनीज एप की हुई छुट्टी?
टिक टॉक, वॉल्ट हाइड, वीगो वीडियो, बीगो लाइव, वाइबो, वी-चैट, शेयर इट, यूसी न्यूज, यूसी ब्राउजर, ब्यूटी प्लस, जेंडर, क्लब फैक्ट्री, हेलो, लाइक, क्वाई, रोमवी, शाइन, न्यूज डॉग, फोटो वंडर, आपुस ब्राउजर, वीवा वीडिया-क्यूयू वीडियो, परफेक्ट कॉर्प, सीएम ब्राउजर, वायरस क्लीनर (हाई सिक्योरिटी लैब), एमआइ कम्युनिटी, डीयू रिकॉर्डर, यू कैम मेकअप, एमआइ स्टोर, 360 सिक्योरिटी, डीयू बैट्री सेवर, डीयू ब्राउजर, डीयू क्लीनर, डीयू प्राइवेसी, क्लीन मास्टर-चीता, कैश क्लीयर डीयू एप्स स्टूडियो, बायडू ट्रांसलेट,बायडू मैप, वंडर कैमरा, ईएस फाइल एक्सप्लोरर, क्यू-क्यू इंटरनेशनल, क्यू-क्यू लांचर, क्यू-क्यू सिक्योरिटी सेंटर, क्यू-क्यू प्लेयर, क्यू-क्यू म्यूजिक, क्यू-क्यू मेल, क्यू-क्यू न्यूज फीड, वी सिंक, सेल्फी सिटी, क्लैश ऑफ किंग्स, मेल मास्टर, एमआई वीडियो कॉल-जियोमी व पैरेरल स्पेस।

आपको बता दें, इस संबंध में एसटीएफ ने एक कॉन्फिडेंशियल लेटर भी जारी किया है, जिसमें कर्मचारियों से 52 चायनीज ऐप्स को जल्द से जल्द अनइंस्टॉल करने को कहा गया है, क्योंकि इससे डाटा चोरी की संभावना काफी ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक, आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि उन्होंने टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, हेलो समेत 52 ऐप्स को तत्काल हटाएं, क्योंकि इन ऐप्स से व्यक्तिगत और अन्य डाटा चोरी होने की आशंका बनी रहती है।

https://www.bharatkhabar.com/riya-made-big-revelations-about-her-and-sushants-relationship/
खबर के सामने आने का बाद काफी लोग यूपी शासन प्रशासन की तारीफ कर रहे हैं। क्योंकि लद्दाख की गलवान घाटी ने जिस तरह भारत को धोखा दिया है। उसको लेकर देशभर में काफी रोष देखने को मिल रहा है। आने वाले समय में चीन को लेकर भारत में कई कड़े कदम उठआये जा सकते हैं।

Related posts

भगत सिंह की जयन्ती पर कांग्रेस का धरना, कृषि कानून का विरोध

Trinath Mishra

मन की बात में कार्यक्रम के जरिए सीधे लोगों को संबोधित करेंगे पीएम

Rani Naqvi

सलमान ने अमिताभ को लेकर दिया बढ़ा बयान , कहा ये एक्टर ले सकता है जगह

mohini kushwaha