featured शख्सियत

लखनऊ की सलोनी श्रीवास्तव बनी मिस फिटनेस मानियाक २०२०

sonali 6 लखनऊ की सलोनी श्रीवास्तव बनी मिस फिटनेस मानियाक २०२०

फिटनेस हमारी आम ज़िन्दगी मे कितनी ज़रूरी है, थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन ने मिस फिटनेस मानियाक २०२० नामक प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे उत्तर प्रदेश के करीब २५० महिला कलाकारों ने हिस्सा लिया, जिसमे लखनऊ की सलोनी श्रीवास्तव ने सबको पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया।

sonali 1 1 लखनऊ की सलोनी श्रीवास्तव बनी मिस फिटनेस मानियाक २०२०

इस अवसर पर थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विपिन अग्निहोत्री ने बताया की इस प्रतियोगिता का सबसे बड़ा पहलू यह था की इसमें हिस्सा लेने के लिए किसी भी तरह का शुल्क देने की ज़रुरत नहीं थी. इस प्रतियोगिता मे इस बात का विशेष ख्याल रखा गया की उस प्रतियोगी को ही विजेता का ताज पहनाया जाये जो और लोगो मे फिटनेस के प्रति जागरूकता पैदा कर सके.

sonali 2 1 लखनऊ की सलोनी श्रीवास्तव बनी मिस फिटनेस मानियाक २०२०
विजेता सलोनी को पूरी उम्मीद है की इस प्रतियोगिता को जीतने के बाद उन्हें इस इंडस्ट्री मे और अच्छा काम करने का मौका मिलेगा और वह अपने माता पिता के सपनो को पूरा कर सकेंगी.

sonali 4 लखनऊ की सलोनी श्रीवास्तव बनी मिस फिटनेस मानियाक २०२०
एसोसिएशन के सचिव दबीर सिद्दीकी ने कहा की आगे भी इस तरह की प्रतियोगिताएं कराते रहेंगे।

Related posts

कल जम्मू-कश्मीर जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सालों की परंपरा को तोड़ते हुए जवानों के साथ मनाएंगे दशहरा

Saurabh

शरारती तत्वों का कारनामा, अकबर रोड पर चिपकाया, महाराणा प्रताप रोड का पोस्टर

lucknow bureua

कुछ महीनों में ही ध्वस्त हो जाएगा अफगानिस्तान का बैंकिंग सिस्टम, मुल्क में नकदी की भारी कमी

Rahul