featured दुनिया

कोरोना का इलाज कराना को पड़ा भारी, अस्पातल ने थमाया 8 करोड़ का बिल..

corona 1 1 कोरोना का इलाज कराना को पड़ा भारी, अस्पातल ने थमाया 8 करोड़ का बिल..

कोरोना पूरी दुनिया के लिए चुनौती बन चुका है। लाखथ कोशिशों के बाद भी कोरोना की दवाई नहीं बन पा रही है। जिसकी वजह से कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता ही जा रहा है।इस बीच कोरोना का इलाज कराना एक युवक को इतना भारी पड़ गया कि, उसके साथ-साथ दुनिया के भी होश उड़ गये हैं। चलिए आपको पूरा मामले बताते हैं?

corona 2 2 कोरोना का इलाज कराना को पड़ा भारी, अस्पातल ने थमाया 8 करोड़ का बिल..
अमेरिका में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कोरोना संक्रमण के एक मरीज को अस्पताल ने 11 लाख डॉलर करीब 8.14 करोड़ रुपये का बिल थमा दिया है।

माइकल फ्लोर नाम के शख्स का ईशाक स्थित स्वीडिश मेडिकल सेंटर में इलाज चल रहा था। उनका 62 दिन तक इलाज चल था और बिल के मामले में उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया है, हालांकि सामने आ रहा है कि उन्हें सरकार राहत दे सकती है।

https://www.bharatkhabar.com/lockdown-gives-opportunity-to-improve-health-facilities-icmr/
फ्लोर ने बताया कि उनके इलाज के एवज में 11 लाख डॉलर का बिल दिया गया है। उल्लेखनीय है कि फ्लोर ने स्वीडिश मेडिकल सेंटर में 62 दिनों तक कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ी और अस्पताल में सबसे लंबे समय तक इलाज कराने वाले मरीज हैं। और अब सबसे ज्यादा इलाज का पैसा चुकाने वाले भी बन चुके हैं।

Related posts

भारतीय शेफ अमेरिकी शो ‘चॉप्ड’ की विजेता

bharatkhabar

कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैंस के लिए खुशखबरी, जल्द बंधेंगे शादी के बंधंन में

Rani Naqvi

गणतंत्र दिवस पर जनसंख्या नियंत्रण को लेकर ये कदम उठा रही योगी सरकार

Aman Sharma