Breaking News featured यूपी

गणतंत्र दिवस पर जनसंख्या नियंत्रण को लेकर ये कदम उठा रही योगी सरकार

WhatsApp Image 2021 01 22 at 3.10.20 PM गणतंत्र दिवस पर जनसंख्या नियंत्रण को लेकर ये कदम उठा रही योगी सरकार

लखनऊ। 26 जनवरी को लेकर शासन से लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर जाम की समस्या तक से निपटने के लिए यूपी पुलिस पूरी तरह तैयार है। गणतंत्र दिवस पर किसी भी तरह कि अंहोनी से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी बीच योगी सरकार यूपी में गणतंत्र दिवस को खास मनाने जा रही है। आपको बतादें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गणतंत्र दिवस पर सभी जिलों के शहरों और गांवों तक जनसंख्या नियंत्रण का संदेश पहुंचाने का फैसला किया है। 26 जनवरी के कार्यक्रमों को लेकर शासन स्तर से जो दिशा. निर्देश जारी हुए हैं, उसमें इसका उल्लेख किया गया है। साथ ही सामाजिक समरसता, राष्ट्रप्रेम और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी जनता तक पहुंचाया जाएगा।

 

गणतंत्र दिवस को लेकर मुख्य सचिव आरके तिवारी ने गुरुवार को सभी जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। समारोह कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन के साथ ही सादगी से मनाने पर जोर है। जारी निर्देश में कहा गया है कि सुबह 8.30 बजे सरकारी भवनों, जबकि सुबह 10 बजे शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय एकता, अखंडता, धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को मजबूत बनाने पर बल दिया जाएगा।

 

 दिशा-निर्देश में कहा गया है कि 26 जनवरी के कार्यक्रमों में राष्ट्रगान के साथ ही विद्यार्थियों को संक्षेप में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाए और सशस्त्र सैन्यबलों के बलिदान को नमन करते हुए देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंग दोहराए जाएं। परेड की सलामी, स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान आदि निर्देशों के साथ ही कहा गया है कि बढ़ते प्रदूषण और बढ़ती जनसंख्या से हमारी विकास यात्रा प्रभावित हो रही है। कार्यक्रमों से सुखी भविष्य के लिए स्वच्छ पर्यावरण और सीमित परिवार की जरूरत को रेखांकित किया जाए।

Related posts

1983 world Cup- आज ही के दिन लॉर्ड्स में लहराया तिरंगा, भारत बना विश्व विजेता

Aditya Mishra

शुक्र के करीब चांद आने से आसमान में दिखाई देगा, अद्भुत नजारा

Kalpana Chauhan

LPG Cylinder Rate: कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती, 135 रुपये हुआ सस्ता

Rahul