Breaking News featured देश

कश्मीर में जैश के पकड़े गए 2 आतंकी, पुलिस ने राइफल-पिस्तौल की बरामद

home ministry sources says around 250 terrorist still present in valley कश्मीर में जैश के पकड़े गए 2 आतंकी, पुलिस ने राइफल-पिस्तौल की बरामद

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले से जैश-ए-मुहम्मद (जेईएम) के दो आतंकियों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने श्रीनगर में एक बयान में कहा, सफीर अहमद बट और फरहान फयाज लीलू को गिरफ्तार किया गया है। दोनों एक पाकिस्तानी आतंकी के नेतृत्व वाले बारामूला के जेईएम के आतंकी माड्यूल के सदस्य थे।

home-ministry-sources-says-around-250-terrorist-still-present-in-valley

यह आतंकी माड्यूल 16 अगस्त को पुलिस दस्ते पर हमले में शामिल था। उस हमले में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। बयान में आगे कहा गया है कि इन आतंकियों के पास से एक एके श्रृंखला की राइफल, एक पिस्तौल और अन्य असहले बरामद किए गए हैं। वहीं आज जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में एक संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 2 सिम कार्ड और नक्शा मिला है।

बताया जा रहा है कि पकड़े गए शख्स का नाम बोधराज है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह जम्मू के अरीना जिले का है। फिलहाल सुरक्षा बल के जवान उससे पूछताछ कर रहे हैं।यह गिरफ्तारी ऐसे वक्त में हुई जब पाकिस्तानी रेंजर्स की तरफ से बॉर्डर पर लगातार सीजफायर तोड़ा जा रहा है। शुक्रवार को तोड़े गए सीजफायर में भारत ने पाकिस्तान के सात रेंजर्स को ढेर कर दिया था।

Related posts

ODI match-धोनी की स्टम्पिंग से हैरान रह गए कोहली, शॉन मार्श को आउट कर ऑस्ट्रेलिया पर बनाया दबाव

mahesh yadav

योगी सरकार में गौशालाओं का बुरा हाल हरदोई में दर्जनों गायों की भूख से तड़प तड़प कर मौत

Samar Khan

कोरोना संकट: अलर्ट पर राज्य सरकार, पंजाब के 9 जिलों में नाइट कर्फ्यू

Saurabh