featured जम्मू - कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता पाई गई 3.2

Earthquake

जम्मू-कश्मीर में ज्यादातर आतंकियों से जुड़ी खबरे सामने आती रहती है। लेकिन आज जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में ज्यादातर आतंकियों से जुड़ी खबरे सामने आती रहती है। लेकिन आज जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.2 बताई जा रही है। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के जानमाल का कोई नुकसान नही हुआ है। इससे पहले गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

बता दें कि गुजरात में रविवार रात 8.13 बजे भूकंप आया, जिसके बाद लोगों में डर का माहौल बन गया और लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। भूकंप का केंद्र कच्छ में भचाऊ के पास 10 किलोमीटर अंदर रहा है। इस भूकंप के बाद कच्छ के कई घरों में दरारें तक आ गई हैं।

वहीं इससे पहले जम्मू-कश्मीर में 9 जून को सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बताया जा रहा है कि 9 जून को सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.9 रही। भूकंप का केंद्र श्रीनगर से 14 किलोमीटर नॉर्थ और गांदरबेल से साउथ-ईस्ट पर 7 किलोमीटर दूर रहा था।

https://www.bharatkhabar.com/landlord-got-angry-after-not-paying-rent-he-fired/

इससे पहले 8 जून को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.1 थी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, हरियाणा के गुरुग्राम से 13 किलोमीटर पश्चिम-उत्तर पश्चिम में कम तीव्रता का भूकंप पैदा हुआ। इसकी गहराई 18 किलोमीटर थी और यह दोपहर एक बजे आया था।

Related posts

आज और कल दो दिवसीय हड़ताल पर बैंक के 10 लाख कर्मचारी, निजीकरण का कर रहे विरोध

Sachin Mishra

मध्य प्रदेश में कोरोना जानलेवा, 6 दिन में 26 लोगों की मौत, ओमिक्रॉन के वैरिएंट BA.2 की दस्तक

Saurabh

Terrorist Attack In Lucknow: संदिग्ध के फोन का डेटा नहीं हुआ रिकवर, एटीएस ने फोन भेजा हैदराबाद

Shailendra Singh