featured भारत खबर विशेष

आसमान में घटि एक अजीब घटना ब्लैक होल का धड़कने लगा दिल..

black 1 आसमान में घटि एक अजीब घटना ब्लैक होल का धड़कने लगा दिल..

इन दिनों वैज्ञानिकों की नजर आसमान में घटने वाली घटनाओं पर बनी हुई है। यही कारण है कि, वैज्ञानिक लगातार इन घटनाओं की जानकारी देकर चौंका रहे हैं। एक ऐसा खुलासा करके एक बार फिर से वैज्ञानिकों ने सबको ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। आपको जानकर हैराना होगी कि, आसमान में ब्लैक होल किसी दिल की तरह धड़क रहा है।

blaxk 2 आसमान में घटि एक अजीब घटना ब्लैक होल का धड़कने लगा दिल..
अंतरिक्ष की अंजान दुनिया में मौजूद इस विशाल ब्‍लैक होल का ‘दिल लगातार धड़क रहा’ है। वर्ष 2007 में पहली बार इस ब्‍लैक होल की पहचान हुई थी। उस समय इस ब्‍लैक होल के अंदर मौजूद एक अनोखी विशेषता ने सभी का ध्‍यान अपनी ओर ध्‍यान आकर्षित किया था।जिस तरह से दिल धड़कता है, कुछ उसी तरह से इस ब्‍लैक होल से नियमित अंतराल पर ऊर्जा की तरंगे निकल रही हैं।

2011 तक लगातार इन ऊर्जा तरंगों को वैज्ञानिकों ने महसूस किया। इसके बाद परिस्थितियां बिगड़ती चली गईं। जिस सैटलाइट हार्डवेयर से इस ब्‍लैक होल पर नजर रखी जा रही थी, वह सूरज के हस्‍तक्षेप की वजह से ब्‍लैकहोल का पता नहीं लगा सका।

ब्‍लैक होल से आ रहे सिग्‍नल मिलना बंद हो गए और अंतरिक्ष व‍िज्ञानियों को सात साल तक इंतजार करना पड़ा। इसके बाद ब्‍लैक होल पर नजर रखने के लिए नई तकनीकों का विकास किया गया।
सबसे रोचक बात यह है कि ब्‍लैक होल अभी भी वहां मौजूद है और नियमित अंतराल पर ‘धड़क’ रहा है। ब्‍लैक होल के बारे में कहा जाता है कि जो भी कुछ उसके पास होता है, उसे वह खा जाता है। यहां तक कि प्रकाश की किरणों को भी ब्‍लैक होल अपने अंदर सोख लेता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इसके बाद भी ब्‍लैक होल अंतरिक्ष में ऊर्जा छोड़ता है। ऐसा माना जाता है कि ज्‍यादातर ब्‍लैकहोल के चारों को ओर एक वस्तुओं का घेरा होता है जिसे अक्रीशन डिस्‍क जाता है।

रॉयल एस्‍ट्रोनॉमिकल सोसायटी में छपे अध्‍ययन में कहा गया है कि हमारी आकाशगंगा में यह किसी ब्‍लैक होल का दुर्लभतम व्‍यवहार है। पिछले कई साल से वैज्ञानिक इस ब्‍लैक होल की धड़कनों को सुन रहे हैं लेकिन वे अभी तक यह पता नहीं लगा सके हैं कि यह पूरा तंत्र कैसे काम करता है। हम अभी तक जानते रहे हैं कि ब्‍लैक होल अंतरिक्ष में अपने पास मौजूद हर चीज को खा जाता है और उससे बड़ी मात्रा में ऊर्जा निकलती है।

https://www.bharatkhabar.com/lockdown-gives-opportunity-to-improve-health-facilities-icmr/
जो कि अपने आप में बहुत अनोखा है। खबर के सामने आने के बाद लोगों की उत्सुकता इस ब्लैक होल को लेकर बढ़ती ही जा रही है। वैज्ञानिकों का दावा है कि, आने वाले समय में ब्लैक होल से जुड़ी हुई कई सारी जानकारियां सामेन आ सकती हैं।

Related posts

ममता बनर्जी का विधायक, बारह पार्षद भाजपा में शामिल, ममता बनर्जी चिंतित

bharatkhabar

बेटे की गिरफ्तारी पर रिया चक्रवर्ती के पिता ने कहा, “देश को बधाई”

Samar Khan

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरू, आतंकियों के छिपे होने की खबर

Rani Naqvi