featured शख्सियत

कोरोना की कॉलर ट्यून में आवाज देने वाली महिला कौन है?

jasleen 1 कोरोना की कॉलर ट्यून में आवाज देने वाली महिला कौन है?

जब से कोरोना शुरू हुा तब से आप जब भी किसी को कॉल करते होंगे तो आप हमेशा कॉल पर कोरोना को लेकर चेतावनी देती हुए एक आवाज सुनते होंगे। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है। कोरोना वायरस की पूरे देश को जानकारी देने वाली ये किसकी आवाज है। अगर नहीं सोचा तो सोंच लें, क्योंकि हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।

corona 1 1 कोरोना की कॉलर ट्यून में आवाज देने वाली महिला कौन है?
लोगों को जागरूक करने वाली यह आवाज जसलीन भल्ला की है। आप कई और विज्ञापन ध्यान से सुनेंगे तो जसलीन भल्ला की आवाज पहचान सकते हैं। वह ए वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं। जसलीन ने करियर की शुरुआत एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के रूप में की थी। कुछ समय बाद वह वॉइस ओवर की दुनिया मेंआ गईं।

वॉइस ओवर की फील्ड में वह 10 साल से ज्यादा से काम कर रही हैं और कई प्रसिद्ध विज्ञापन भी रेकॉर्ड कर चुकी हैं। जसलीन ने एक टीवी इंटरव्यू में बताया कि कई बार लोग उनकी बात पर यकीन नहीं करते कि यह आवाज उन्हीं की है। ऐसे में लोग उनसे बोलकर दिखाने को कहते हैं। जसलीन बताती हैं कि वॉइस ओवर आर्टिस्ट होना उनके लिए गर्व की बात है।

https://www.bharatkhabar.com/corona-vaccine-being-made-in-india-know-when-and-how-it-will-work/
जसलीन भल्ला की आवाज के यूं तो कई सारे फैंन हैं, लेकिन जब से उनकी आवाज कोरोना के विज्ञापन में आयी है तब से वो बहुत फेमस हो गईं हैं।

Related posts

पुलिस मुठभेड़ में नार्को टेररिज्म के आरोप में 5 आतंकी गिरफ्तार, हथियार समेत कई दस्तावेज बरामद

Trinath Mishra

सुप्रीम कोर्ट का सरकार से सवाल, दोषी किसी राजनीतिक दल का प्रमुख कैसे हो सकता है?

Vijay Shrer

क्रिप्टोकरेंसी मामले पर बोले पीएम मोदी, कहा- राष्टों को मिलकर काम करने की है जरूरत

Neetu Rajbhar