featured देश

भारत की सैन्य ताकत में इजाफा, हॉवित्जर तोपों के सौदे को मिली मंजूरी

howitzers भारत की सैन्य ताकत में इजाफा, हॉवित्जर तोपों के सौदे को मिली मंजूरी

नई दिल्ली। सालों से ठंडे बस्ते में पड़ी एम-777 हॉवित्जर तोपों के सौदे को अब हरी झंडी मिल गई है। भारत और अमेरिका के बीच 145 अमेरिकी हावर्ट्ज तोपों की खरीद के लिए 5000 करोड़ रुपए का सौदा होने वाला है। मनोहर पर्रिकर की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद ने हॉवित्जर तोपों के सौदे पर गुरुवार को मुहर लगा दी है।

howitzers

इससे 1986 में बोफोर्स तोप के बाद अब सेना को एक कारगर तोप मिलने का रास्ता साफ हो गया है। 40 किमी की दूरी तक अपने लक्ष्य को भेद पाने वाली ये तोपें कब तक भारत आएंगी इस बात की जानकारी अभी नहीं मिली है। भारत ने अमेरिका सरकार को आवेदन करके यह तोप खरीदने की मंजूरी मांगी है। अमेरिका ने भी इस अपील को स्वीकार कर लिया है।

बता दें कि सेना में माउंटेन स्ट्राइक कोर के गठन के बाद इस तोप की जरुरत और ज़्यादा महसूस की जा रही थी, लेकिन बात हॉवित्जर की क़ीमत पर बात अटकी हुई थी।

क्या हैं विशेषताएं:-

– यह 40 किलोमीटर तक अपने लक्ष्य को निशाना बना सकती है।
– कम वजन होने की वजह से इसका निशाना अभेद्य माना जाता है।
– डिजिटल फायर कण्ट्रोल वाली यह तोप एक मिनट में 5 राउंड फायर करती है।
– इस तोप को पहाड़ी क्षेत्रों में आसानी से ले जाया जा सकता है।
– ऐसी तोप है जिसका वजन 4200 किलो से कम है।

Related posts

RSS को लेकर राहुल का तंज, ‘क्या संघ में किसी महिला को शॉर्ट्स में देखा है ?’

Pradeep sharma

कृषि कानून के विरोध में कल होगा ‘भारत बंद’, केन्द्र ने राज्यों को दिए सुरक्षा और शांति बनाए रखने के निर्देश

Trinath Mishra

जबरन धर्मांतरण कराने वालों पर नकेल कस रही योगी सरकार : कौशल किशोर

Shailendra Singh