featured देश

दुनिया के आठवे अजूबे ताजमहल पर टूटी आफत, जानिए एक झटके में कैसे बिखर गया ताजमहल?

अपनी खूबसूरती से पूरी दुनिया को आकर्षित करने वाला दुनिया का आठवा अजूबा ताजमहल दागदार हो गया है। यूपी में आये आंधी तूफान ऐसी तबाही मचाई कि इसकी जद में खूबसूरत ताजमहल भी आ गया और उसकी सामने की मिनार टूट गई।शुक्रवार को 124 किमी की रफ्तार से आई आंधी ने न केवल ताजमहल बल्कि सिकंदरा, एत्माद्दौला, मेहताब बाग समेत कई स्मारकों को काफी नुकसान पहुंचाया है।

taj 2 दुनिया के आठवे अजूबे ताजमहल पर टूटी आफत, जानिए एक झटके में कैसे बिखर गया ताजमहल?जमहल में संगमरमर और लाल पत्थर की जालियों के अलावा पश्चिमी गेट की चूल टूट जाने से गेट टेढ़ा हो गया, वहीं फैसिलिटी सेंटर में भी छत और मेटल डिटेक्टर टूट गए। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने टीमें भेजकर नुकसान का आकलन कराया।  ताज के अंदर सेंट्रल टैंक के दोनों ओर बगीचे को भारी नुकसान पहुंचा है। 40 से ज्यादा पेड़ आंधी में टूट गए हैं।

जिनमें काफी पुराने पेड़ शामिल है। इसके अलावा चमेली फर्श पर नीचे लाल पत्थर की जालियां भी टूट गई है।  ताजमहल के दोनों प्रमुख गेट और पूर्वी और पश्चिमी गेट पर पर्यटकों के प्रवेश के लिए बनाए गए फैसिलिटी सेंटर में मेटल डिटेक्टर, फाल्स लिंग,ऑटोमेटिक गेट गिर पड़े हैं।
आपको बता दें ये तबाही सिर्फ ताजमहल को ही नहीं तोड़कर गई बल्कि यूपी में आंधी -तूफान से 13 लोगों की भी मौत हो चुकी हैं।

https://www.bharatkhabar.com/delhi-government-seeks-help-of-rs-5000-crore-from-the-center-amid-corona-virus-crisis/
तूफान से टूटा ताजमहल लबहुत जल्द ठीक करा दिया जाएगा। बेहरहाल कोरोना वायरस के चलते खूबसूरत ताज इस वक्त बंद पड़ा है। लेकिन इसके रख रखाव पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।

Related posts

एएमयू छात्रसंघ ने दिया धरना-इंटरनेट सेवा पर लगी रोक

mohini kushwaha

ईवीएम चोर के हवाले से चंद्रबाबू नायडू ने दे डाला यह बयान

bharatkhabar

गोमती नदी के किनारे बना शमशान घाट, शव जलाने के लिए कम पड़ रही जगह

Aditya Mishra