उत्तराखंड

देवभूमि में चुनाव के पहले भाजपा और कांग्रेस में आरोपों का दौर जारी

bhagat singh देवभूमि में चुनाव के पहले भाजपा और कांग्रेस में आरोपों का दौर जारी

नैनीताल।देवभूमि में उत्तराखंड में चुनावी बिगुल बजने के पहले ही भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग शुरू हो गई है। भाजपा के सांसद और पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने सीएम हरीश रावत पर हमला बोलते हुए कहा कि जो सरकार प्रदेश को कंगाल बनाने में जुटी हो, उसके राज में नरकंकाल ही मिलेंगे।

bhagat-singh

भदत सिंह कोश्यारी ने ये बात केदारनाथ घाटी में मिल रहे नंरककालों के बारे में पूछे जाने पर कही। कोश्यारी ने कहा कि रावत ने गवत समय पर सत्ता की गद्दी संभाली थी। इसीलिए आज भी केदारनाथ घाटी में नरकंकाल मिल रहे हैं।

रावत का टाइम ठीक नहीं है रावत नरकंकालों के साथ ही सत्ता की गद्दी भी छोड़ेंगे, क्योंकि उन्हें प्रदेश की जनता की कोई चिंता नहीं है।कोश्यारी ने सीएम हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि जो नेता पांच बार लोकसभा का चुनाव हार गया हो और आगे भी हारने वाला हो, वो जनता से बदला लेने के लिए प्रदेश को लूट रहा है।

Related posts

शुरु होने से ही पहले धंसी सड़के, पुल में आयी दरारे, सीएम ने दिए जाँच के आदेश

Rani Naqvi

हिमालयन सम्मेलन जानें किन-किन राज्यों से आ रहे मेहमान, क्या है खास तैयारियां

bharatkhabar

सीएम रावत ने पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्रियों की वीडियो कांफ्रेंसिग में भाग लिया

Rani Naqvi