Breaking News उत्तराखंड

हिमालयन सम्मेलन जानें किन-किन राज्यों से आ रहे मेहमान, क्या है खास तैयारियां

himalayan conclave masoory हिमालयन सम्मेलन जानें किन-किन राज्यों से आ रहे मेहमान, क्या है खास तैयारियां

देहरादून। देश में पहली बार पर्यावरण को बचाने के लिए हिमलायी राज्यों को एकजुट कर एक मंच् पर लाने की कोशिशें तेज हो गईं हैं। बताया जा रहा है कि सीएम की पहल पर आने वाली 28 जुलाई से मसूरी में हिमालयी राज्यों का सम्मेलन होगा।

सम्मेलन में उत्तराखंड, हिमाचल समेत उत्तर पूर्वी हिमालयी राज्यों के मुख्यमंत्री, आलाधिकारी व विशेषज्ञ जुटेंगे, इन सभी के आने का मकसद होगा हिमालय का संरक्षण करने पर एकराय बनाना। नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से इस प्रस्तावित हिमालयन कॉन्क्लेव में नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार भी शामिल होंगे।

सम्मेलन की तैयारियों शासन स्तर पर तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं। कार्यक्रम में हिमालयी राज्यों के सतत विकास के लिए एक मसौदा (ड्राफ्ट) तैयार होगा, जिसे नीति आयोग को सौंपा जाएगा। नीति आयोग को हिमालयी राज्यों की आकांक्षाओं, आवश्यकताओं व क्षमताओं के बारे में पता चलेगा। इससे नीति आयोग को हिमालयी राज्यों के लिए नीति निर्धारण करने में मदद मिलेगी।

Related posts

जल्लीकट्टू विवादः तमिलनाडु में चक्का जाम

kumari ashu

प्रत्येक जिले के दो दो सीएचसी कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए डेडिकेटेड

sushil kumar

गंगा में 70% तक गंदगी इन 10 शहरों के कारण, साल 2020 तक करेंगे स्वच्छ: गडकरी

lucknow bureua