featured दुनिया

दुनिया को कोरोना में उलझाकर चीन ने लॉन्च की 3डी न्यूज एंकर, वीडियो सामने आते ही लोगों के उड़े होश..

3 d 1 दुनिया को कोरोना में उलझाकर चीन ने लॉन्च की 3डी न्यूज एंकर, वीडियो सामने आते ही लोगों के उड़े होश..

दुनिया को कोरोना नाम की मुसीबत में डालकर चीन लगातार नेय से नये कारनामें कर रहा है। यही कारण है कि, चीन पूरी दुनिया में सुर्खियों में बना हुआ है।

3 d 3 दुनिया को कोरोना में उलझाकर चीन ने लॉन्च की 3डी न्यूज एंकर, वीडियो सामने आते ही लोगों के उड़े होश..
इस बीच चीन ने तकनीकी मार्केट में उस वक्त सन्नाटा फैला दिया जब चीन ने इंसानों की तरफ फीलिंग से भरी हुई डी-डी न्यूज एंकर दुनिया के सामने लाकर खड़ी कर दी।

चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के हवाले से ये खबर दी गई है। शिन्हुआ और एक अन्य एजेंसी ने मिलकर इस 3डी एंकर को लांच किया है, इसका एक वीडियो भी इसी एजेंसी के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया है। जिसमें 3 डी एंकर न्यूज पढ़ती हुई नजर आ रही है।

एजेंसी के हवाले से बताया गया है कि आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए चीन ने ये कारनामा किया है। इसी के साथ चीन अपने यहां 3 डी तकनीक से चलने वाली पहली न्यूज एंकर को डेवलप करने में कामयाब हो गया है।

चीनी सरकारी एजेंसी शिन्हुआ की ओर से बताया गया है कि ये 3डी न्यूज एंकर आसानी से घूम सकती है, इसी के साथ जैसी खबर होती है ये अपने चेहरे के हावभाव को भी वैसे ही बदल सकती है। ये अपने सिर के बालों और ड्रेस में भी परिवर्तन कर सकती है।


आपको बता दें चीन इससे पहले 2018 में शिन्हुआ क्यू हाउ नाम से डिजिटल एंकर को न्यूज की दुनिया में उतारा जा चुका है। इस डिजिटल एंकर को मशीन लर्निंग तकनीक के जरिए आवाज की नकल करने के लायक बनाया गया था।

जिसकी तब भी काफी चर्चा हुई थी। लेकिन अब अचानक से 3 डी महिला एंकर उतारा है। उसकी काफी तारीफ की जा रही है।

तकनीक से बनी हुई ये एंकर इंसानों की ही तरह बर्ताव करती है। आने वाले दिनों में 3 डी एंकर चीन की सड़कों पर न्यूज पढ़ती हुई नजर आ सकती है।

Related posts

Basti News: नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, कार सवार एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 3 घायल

Rahul

India Weather Update: दिल्ली से बिहार समेत इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी

Rahul

अंदमान एवं निकोबार द्वीप समूह पर 5.0 रिएक्टर स्केल पर महसूस किए गए भूकंप के झटके

piyush shukla