India Weather Update: देश भर के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले दिनों में भी उत्तरी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें :-
Share Market Opening: शेयर बाजार में दर्ज की मामूली तेजी, सेंसेक्स 65700 के पार
दिल्ली में शुक्रवार 11 अगस्त को बिजली कड़कने के साथ झमाझम बारिश होने के आसार है। हालांकि 12 अगस्त को मौसम साफ रहेगा. उसके बाद 15 अगस्त तक गरज के साथ बारिश का अनुमान है।
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) August 10, 2023
वहीं, उत्तर प्रदेश में हल्की से बहुत तेज बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक,11 से 13 अगस्त के दौरान हल्की बारिश होगी। उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिसके चलते मौसम विभाग ने राज्य में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन इन राज्यों में होगी बारिश
बिहार और झारखंड में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा गुजरात, विदर्भ, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश संभव है। बंगाल, ओडिशा तेलंगाना, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है।