देश Breaking News featured

धर्म और राजनीति दोनों अलग : सुप्रीम कोर्ट

Molestation case the Supreme Court upheld the conviction of former Haryana DGP धर्म और राजनीति दोनों अलग : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। चुनावी माहौल के बीच नब्बे के दशक से चले आ रहे मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में 7 जजों की अध्यक्षता में सुनवाई शुरू हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि धर्म और राजनीति को मिलाना संविधान की अवहेलना है, संविधान के सार के अनुसार राजनीति और धर्म को साथ नहीं जोड़ा जा सकता। न्यायाधीश टीएस ठाकुर ने कहा कि 20 वर्षों पुराने मसले पर अब कुछ निर्णय लेना आवश्यक हो गया है।

molestation-case-the-supreme-court-upheld-the-conviction-of-former-haryana-dgp

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी 

सुप्रीम कोर्ट ने हिंदुत्व की व्याख्या और धर्म को हथियार बनाकर वोट मांगने के मामले पर हुई सुनवाई पर कहा कि धर्म के आधार पर वोट मांगना संविधान के अनुसार अपराध नहीं है पर इसे वोट बैंक की भ्रष्ट राजनीति में गिना जाएगा। 7 जजों की इस बेंच ने कहा कि ये मामला कानून की धारा 123 का मसला है, जिसके अनुसार चुनाव के दौरान लोगों की भावनाओं को धर्म, जाति, भाषा और समुदाय के आधार पर भड़काना भष्ट्र चुनावी राजनीति में आएगा। आगे की सुनवाई मंगलवार को जारी रहेगी।

क्या है पूरा मामला ?

ये पूरा मामला 90 के दशक का है जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने हिंदुत्व को इस महाद्वीप में रहने वाले लोगों की जीवन शैली कहा था, और ये एक मनः स्थिति है। इस फैसले को जस्टिस जे एस वर्मा ने मनोहर जोशी और एनबी पाटिल केस में सुनाया था। जिस पर मनेहर जोशी ने कहा था पहला हिंदू राज्य महाराष्ट्र में स्थापित होगा लेकिन जस्टिस जे एस वर्मा ने इस धर्म के आधार पर हुई अपील को नहीं माना था।

Related posts

फर्रुखाबाद- कोहरे के कारण ट्रक ने तोड़ी रेलवे की सुरक्षा लाइन, कानपुर मथुरा रेल रुट बंद

piyush shukla

वाराणसी में राहुल-प्रियंका, जनसभा से पहले काशी विश्वनाथ दरबार में लगाई हाजरी

Neetu Rajbhar

यूपी: शुक्रवार से शुरू होगी कुशीनगर और दिल्ली के बीच पहली यात्री हवाई सेवा

Rahul