featured देश

घाटी में शांति बनाने की महबूबा ने की अपील, हमेशा के लिए नहीं है अफस्पा

Mahbooba 1 घाटी में शांति बनाने की महबूबा ने की अपील, हमेशा के लिए नहीं है अफस्पा

जम्मू। आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से घाटी में लगातार माहौल गरमाया हुआ है। करीब 105 दिनों से लगातार घाटी के हिस्सों में कफर््यु जारी है। इस सब के बीच लोगों को विश्वास दिलाते हुए आज राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि राज्य मंे मौजूदा समय मे लगा अफस्पा कानून कुछ दिनों का है, यह हमेंशा के लिए नहीं लगाया गया है। साथ ही उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि सरकार राज्य में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखना चाहती है और सरकार के इस काम में लोग उनकी सहायता करे।
Mahbooba

मुख्यमंत्री महबूबा ने आज अपने संबोधन मे कहा कि वो राज्य मं शांति व्यवस्था बनाए रखना चाहती है लेकिन यह अकेले संभव नहीं है इसके लिए लोगों को उनका साथ देना होगा। पैलेट गन पर बोलते हुए उन्होने कह कि वे पैलेट गन के खिलाफ हैं और इस पर प्रतिबंध लगाना चाहती हैं, लेकिन इसके लिए उन्हे जनता के साथ और सहयोग की जरुरत है। मुख्यमंत्री ने पत्थर फेंकने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि पत्थर फेंक कर हम किसी भी समस्या को समाप्त कर के उसे बढ़ावा देने का काम कर रह हैं।

राज्य में अलगाववादियों को अपने कड़े संदेश में उन्होने कहा कि इनका काम सिर्फ युवाओं को भड़काना है, और इनके बहकावे में आकर राज्य के युवा महज इस्तेमाल हो रहे है। पाकिस्तान को कड़ा संदेया देते हुए उन्होने कहा कि पाकिस्तान राज्य मंे माहौल को खराब करने पर तुला हुआ है, उसे यहां शांति बनाए रखने मे लोगों का सहयोग करना चाहिए। आपको बता  दें कि पाकिस्तान लगातार भारतीय सीमाआंे पर आतंक फैलाता रहा है, इसी क्रम में आज फिर पाकिस्तान ने घाटी में कठुआ क्षेत्र को अपना निशाना बनाया।

पुलिस समारोह की संबोधित करते हुए महबूबा ने कहा, “पाकिस्तान को समझना होगा कि दोनों देशों की सीमा मिलती है और क्षेत्र में शांति बहाली के लिए बातचीत शुरू करनी होगी, जिसके लिए घुसपैठ बंद होनी चाहिए।पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता ने कहा कि विवादास्पद सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (अफ्सपा) कश्मीर घाटी से आतंकवाद के बंद होने पर ही हटाया जा सकेगा।उन्होंने कहा, “हमें अफ्सपा को हटाना होगा। लेकिन इसके लिए हमें सहयोग की जरूरत है। हम इसे खास अंतराल पर कर सकते हैं, लेकिन आतंकवाद को बंद करना होगा।महबूबा मुफ्ती ने घाटी में पथराव करने वाले प्रदर्शनकारियों का विरोध करते हुए कहा कि इससे कश्मीर समस्या का हल नहीं निकलेगा।

Related posts

इटावा सांसद ने लोकसभा में उठाया औरैया जंक्शन का मुद्दा, कहा- रेलमार्ग बन जाने से लोगों को होगी सुविधा

Aditya Mishra

बेड नहीं मिलने से BHU स्टाफ नर्स की हुई मौंत, साथियों ने किया जमकर हंगामा

Ankit Tripathi

सुखराम की अर्जी पर ग्रीष्मावकाश में सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

Rani Naqvi