featured उत्तराखंड

बिलौना बस अड्डे पर बनायें गयें स्टेजिंग एरिया, लोंगो का स्वास्थ्य टीम कर रही थर्मल स्क्रीनिंग

कोरोना 3 1 बिलौना बस अड्डे पर बनायें गयें स्टेजिंग एरिया, लोंगो का स्वास्थ्य टीम कर रही थर्मल स्क्रीनिंग

लॉकडाउन अवधि में बाहरी राज्यों से जनपद में आ रहें प्रवासियों को बिलौना बस अड्डे पर बनायें गयें स्टेजिंग एरिया में सभी लोंगो का स्वास्थ्य टीम द्वारा स्वास्थ परीक्षण

बागेश्वर। लॉकडाउन अवधि में बाहरी राज्यों से जनपद में आ रहें प्रवासियों को बिलौना बस अड्डे पर बनायें गयें स्टेजिंग एरिया में सभी लोंगो का स्वास्थ्य टीम द्वारा स्वास्थ परीक्षण एवं थर्मल स्क्रीनिंग की गयी। स्वास्थ्य परीक्षण एवं संपूर्ण डाटा तैयार करने के उपरान्त सभी लोगों को होम क्वरेंटाइन के लिए परिवहन विभाग द्वारा उनके गन्तव्य के लिए भेजा जा रहा हैं। 

कोरोना 2 2 बिलौना बस अड्डे पर बनायें गयें स्टेजिंग एरिया, लोंगो का स्वास्थ्य टीम कर रही थर्मल स्क्रीनिंग

बता दें कि आज प्रात: 11.00 बजे तक स्टेजिंग एरिया बिलौना से 536 लोंगो को उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया गया हैं। उनके गन्तव्य को रवाना करने से पूर्व जिला प्रशासन द्वारा छोटे बच्चों को दूध उपलब्ध कराते हुए अन्य व्यक्तियों का चाय नाश्ता उपलब्ध कराकर उन्हें उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया गया। जनपद में बाहर से आने वाले प्रवासियों का आवागमन निरन्तर जारी हैं।

https://www.bharatkhabar.com/cm-rawat-called-and-got-feedback-on-the-work-being-done-by-the-district-administration-to-prevent-infection-of-kovid-19/

वहीं जिनका स्वास्थ परीक्षण एवं संपूर्ण डाटा तैयार किया जा रहा हैं। वहीं दूसरी ओर जनपद से बाहर जाने वाले व्यक्तियों को उनके गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आज स्थानीय डिग्री मैदान से बरेली के 38 लोंगो को 02 बसों के माध्यम से उनका स्वास्थ परीक्षण एवं चाय नाश्ता उपलब्ध कराने के उपरान्त उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया गया।

Related posts

नसबंदी से गई कांग्रेस, नोटबंदी से जाएगी भाजपा!

Rani Naqvi

रेप पीड़िता ने लिखा पीएम को खत, आत्महत्या की मांगी इजाजत

Vijay Shrer

इस बार 21 अप्रैल को पड़ रही रामनवमी, जान लें पूजा का सही समय और पूजन विधि

Aditya Mishra