featured देश

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में जहरीली गैस लीक होने 7 लोगों की मौत, 3000 लोग रेस्क्यू

आंध्र आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में जहरीली गैस लीक होने 7 लोगों की मौत, 3000 लोग रेस्क्यू

विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक केमिकल प्लांट इकाई में गैस रिसाव की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। विशाखापट्टनम जिले के आरआर वेंकटपुरम गांव में गैस रिसाव की यह घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक आरआर वेंकटपुरम गांव के एलजी पॉलिमर उद्योग में गैस रिसाव से हुई घटना में एक बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई है। एक स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हुई।

बता दें कि  विशाखापत्तनम शहर के सीपी आरके मीणा के मुताबिक फिलहाल गैस रिसाव पर काबू पा लिया गया है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। आरके मीणा के मुताबिक गैस रिसाव का अधिकतम प्रभाव लगभग एक से डेढ़ किमी था लेकिन इसकी गंध 2 से ढ़ाई किमी के क्षेत्र तक फैली थी। 100 से 120 लोगों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में कुल 3 व्यक्तियों की मौत हुई है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सीपी आरके मीणा के मुताबिक यह स्टाइलिन गैस रिसाव था। हमने गांव को खाली कर दिया है।अब हम डोर-टू-डोर खोज कर रहे हैं।

https://www.bharatkhabar.com/airports-and-seaports-fully-ready-to-bring-hundreds-of-indians-from-abroad/

साथ ही आरआर वेंकटपुरम गांव के एलजी पॉलिमर उद्योग में सामने आई इस घटना में आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद लोगों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस, फायर टेंडर, एंबुलेंस मौके पर पहुंची हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। वेस्ट जोन के एसीपी स्वरूप रानी ने बताया कि कि उद्योग से रासायनिक गैस का रिसाव 3 किमी तक फैला है, वहीं समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक विशाखापट्टनम में हुई गैस रिसाव की इस घटना में अब तक 70 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने घटना के बारे में जानकारी ली और विशाखापत्तनम के जिला कलेक्टर को प्रभावित लोगों के लिए उचित चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि कई लोग जमीन पर बेहेोशी की हालवत में पड़े हुए थे। यह घटना गोपालपट्टनम के पास नादुथोटा इलाके के आसपास स्थित पॉलिमर इकाई में हुई।

Related posts

बलिया: जलशक्ति मंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई दौरा, दिए अहम निर्देश

Shailendra Singh

चीन के बाद बॉर्डर पर भारत से भिड़ा नेपाल, रोक दिए सारे काम..

Mamta Gautam

अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले को हार्दिक पटेल ने बताया साजिश

Pradeep sharma