featured देश

देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा 52,952 पहुंचा, जाने ठीक और मरने वालों का आंकड़ा

कोरोना 4 देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा 52,952 पहुंचा, जाने ठीक और मरने वालों का आंकड़ा

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद कुल संक्रमित-52,952 पहुंचा। वहीं एक्टिव केस-35,902 हो चुके हैं। मरने वालो की संख्या 1783 हो चुकी है। वहीं 15,267 मरीज ठीक हुए हैं। बीते तीन दिन में ही कोरोना के 10 हजार मामले दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 3561 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 89 की मौत हुई। हालांकि रिकवरी रेट की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में 28.83% रिकवरी रेट है। बता दें कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में तीसरे चरण का लॉकडाउन लगाया गया, जो कि 17 मई तक रहेगा। इस बीच केंद्र सरकार की तरफ से कुछ रियायतें भी दी गई हैं।

बता दें कि देश में कोरोना वायरस से अब तक 1783 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 15 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। मालूम हो कि कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 16758 मामले हैं. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 1233 मामले दर्ज किये गए हैं। वहीं, मुंबई देश का ऐसा एकमात्र ऐसा शहर है जहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार पार कर चुका है। मुंबई में कोरोनावायरस के 10714 मामले हैं। महाराष्ट्र के बाद गुजरात में सबसे ज्यादा मामले हैं। गुजराज में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6200 से ज्यादा है। इसके बाद दिल्ली का नंबर आता है, जहां संक्रमितों का आंकड़ा 5 हजार से अधिक है। वहीं, दिल्ली के बाद तमिलनाडु में 4 हजार से ज्यादा मामले हैं।

https://www.bharatkhabar.com/7-people-dead-3000-people-saved-in-leaking-poison-gas-in-andhra-pradeshs-visakhapatnam/

इस बीच दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया है कि विदेश से आने वाले यात्रियों को 14 दिन क्वारन्टीन किया जाएगा। यात्री पेड क्वॉरेंटाइन फैसिलिटी में रहेंगे यानी यात्रियों को क्वारन्टीन में रहने के लिए पैसे देने होंगे। नई दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट एयरपोर्ट के पास पेड क्वॉरेंटाइन का इंतजाम करेंगे, जबकि दक्षिण पूर्व और दक्षिण जिला के जिला मजिस्ट्रेट को भी पेड क्वारन्टीन का इंतजाम करने का आदेश दिया गया है।  20 मेडिकल टीम इसके लिए तैयार रहेंगी ( 4 टीम दक्षिण, पूर्व और उत्तर नगर निगम से, एक टीम एनडीएमसी और एक टीम राव तुला राम मार्ग हॉस्पिटल की रहेगी।) डीजीएचएस इनको पीपीई किट्स आदि देंगे। ये टीम एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग का काम करेंगी।

Related posts

मान गए कैप्टन, खत्म हुआ कांग्रेस का अंतर्कलह, अब सिद्धू का रास्ता साफ!

Saurabh

शामलीः थाने में पहुंचकर गिड़गिड़ाते हुए बोले वॉन्टेड क्रिमनल, ‘प्लीज मुझे अरेस्ट कर लो’

Shailendra Singh

LIVE PM Modi Visit Uttarakhand: देश के अंतिम गांव माणा पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, जनसभा को करेंगे संबोधित

Nitin Gupta