featured देश

जानिए कब दिखेगा साल का आखिरी सुपर मून, कैसे और कहां देंखे ये खूबसूरत घटना?

super 1 जानिए कब दिखेगा साल का आखिरी सुपर मून, कैसे और कहां देंखे ये खूबसूरत घटना?

जहां एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की स्थिति में है तो वहीं दूसरी तरफ प्रकृति अपने आप को संवारने में लगी हुई है।

super 2 जानिए कब दिखेगा साल का आखिरी सुपर मून, कैसे और कहां देंखे ये खूबसूरत घटना?
तभी तो आसमान एक के बाद एक करके खूबसूरत घटनाएं घट रहीं हैं। एक ऐसी ही खूबसूरत घटना 7 मई यानि की वृहस्पतिवार को घटने जा रही है। जिसे सूपर मून का नाम दिया गया है और ये साल का आखिरी सुपर मून हैं।

इस दिन चांद अपने सामान्य आकार से कई कहीं ज्यादा बड़ा दिखाई देगा और उसकी चमक भी आमतौर पर दिखने वाले चांद से कहीं ज्यादा होगी।

वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर आप 7 मई को सुपरमून देखने से चूक गए तो इसके लिए आपको 27 अप्रैल 2021 तक इंतजार करना होगा।

गुरुवार को दिखने वाले इस सुपरमून को वैज्ञानिकों ने ‘सुपर फ्लावर मून’ नाम दिया है। इससे पहले अप्रैल में दिखाई दिए सुपरमून को ‘पिंक मून’ नाम दिया गया था।

सुपरमून का यूनिवर्सल टाइम सुबह के वक्त होने के कारण ही इसे ‘सुपर फ्लावर मून’ नाम दिया गया है, क्योंकि यह समय फूलों के खिलने का होता है।

7 मई को दिखने वाले सुपरमून को गुरुवार से लेकर अगले दिन शुक्रवार तक देखा जा सकेगा और ये पल अपने आप में बेहद खास और यादगार रहने वाला है।

इसलिए इस खूबसूरत पल को देखने और कैंमरे में कैद करने से न चूकें। वरना आपको 2021 तक इसका इंतजार करना पड़ेगा।

https://www.bharatkhabar.com/petrol-and-diesel-prices-surge-in-delhi-petrol-becomes-costlier-by-rs-1-67-and-diesel-by-rs-7-10/
सुपरमून का ग्लोबल टाइम सुबह 6 बजकर 45 मिनट बताया जा रहा है। लेकिन भारतीय समयनुसार यह सुपरमून आसमान में शाम को तकरीबन सवा चार बजे दिखना शुरू हो जाएगा। जिसके बाद आप इस खूबसूरत घटना को देख सकते हैं।

Related posts

आज होगा फैसला, किस के पाले में गिरेगी जेजेपी पार्टी, बुलाई कार्यकारिणी की बैठक

Rani Naqvi

सुनवाई के दौरान बोले हैदराबाद हाईकोर्ट के जज, भगवान का विकल्प है गाय

Pradeep sharma

500 के नए नोटों की छपाई बढ़ाई गई हैः शक्तिकांत दास

Rahul srivastava