featured दुनिया देश

अमेरिक में फंसे भारतीयों पर टूटी आफत, भारतीय जल्द खो देंगे अमेरिका में रहने का अधिकार..

america 2 1 अमेरिक में फंसे भारतीयों पर टूटी आफत, भारतीय जल्द खो देंगे अमेरिका में रहने का अधिकार..

एक तरफ कोरोना की मार झेलती दुनिया के संभलने के कहीं से कहीं तक कोई आसार नहीं नजर आ रहे हैं। ऊपर से अमेरिका में रह रहे भारतीय लोगों के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है।

america 3 अमेरिक में फंसे भारतीयों पर टूटी आफत, भारतीय जल्द खो देंगे अमेरिका में रहने का अधिकार..
कोरोना वायरस के चलते जो भारतीय अमेरिका से निकलने में कामयाब नहीं हो पाए आने वाले दिन उन पर कोरोना से भी ज्यादा भारी पड़ने वाले हैं।

एच-1बी पर रहकर अमेरिका में नौकरी कर रहे भारतीयों की मुश्किल बढ़ सकती है। दरअसल, 2 लाख से ज्यादा भारतीय मूल के लोग जून तक अमेरिका में रहने की कानूनी वैधता को खो देंगे और इसके अलावा लॉकडाउन के चलते यह लोग भारत भी नहीं आ सकेंगे। इस स्थिति में अमेरिका में इन भारतीयों का रहना और भी ज्यादा मुश्किल होगा।

आपको बता दें,अमेरिका में रह रहे जिन लोगों की नौकरी छूट जाती है तो यह लोग अमेरिका में एच-1बी वीजा पर अधिकतम 60 दिनों तक ही कानूनी रूप से रह सकते हैं। लेकिन कोरोना के चलते जिन लोगों को नौकरी भी छुट गई और उनकी एच बी -1 वीजा की अवधी भी खत्म हो गई है। उन्हें अब अमेरिका में रहने के लिए भारी कीमत चुकानी होगी। और इसके लिए उन्हें आने वाले दिनों में बिना वेतन के काम करना पड़ सकता है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि,एच1बी वीजा योजना का दुनिया में सबसे ज्यादा फायदा भारतीय लोगों को मिल रहा है और अब उनके लिए नई मुसीबत खड़ी होने वाली है।

https://www.bharatkhabar.com/bat-antibody-will-help-in-making-coronavirus-vaccine/
अब इस परेशानी के भारतीय को कैसे निकाला जाता है। इस पर सब की नजरें टिकी हुई हैं। क्योंकि अमेरिका में लगातार कोरोना से मौते बढ़ती जा रही हैं। अगर वीजा को लेकर भारतीय ऐसी स्थिति में फंसते हैं तो उनके लिये भारत सरकार और अमेरिका सरकार के द्वारा कोई न कोई कदम उठाया जा सकता है।

Related posts

Film City Noida पर सीएम योगी दिखें कांफिडेंट, फिल्मी कलाकारों संग की बैठक

Trinath Mishra

भारत vs पाकिस्तान: मैच देखने के लिए भारत में लगीं बड़ी-बड़ी स्क्रीन, पाक में मिठाईयां बननी शुरू

Saurabh

बाल-बाल बचे प्रशांत किशोर, एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बनाया निशाना

mahesh yadav