featured यूपी राज्य

उत्तर प्रदेश के 75 में से 47 जिले कोरोना मुक्त हैं

cm yogi adityanath

लखनऊ। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण  के मामले भी उत्तर प्रदेश छठे नम्बर पर है। इसमे कुछ जगह ऐसा जहां इसका प्रभाव ज्यादा है इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने यूपी को दो वर्गों में बांट दिया है। जहां कोरोना का प्रकोप ज्यादा है उन जगाहों को वर्ग B में रखा गया है और जहां इस वायरस का प्रकोप कम है उन जिलों को वर्ग A में रखा गया है। आप भी जाने कौन से जिले हैं वर्ग A और कौन से हैं वर्ग B में….

सुरक्षित जिले A वर्ग – अंबेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, औरैय्या, अयोध्या, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, भदोही, बिजनौर, बंदायुं, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फरूखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कासगंज, कौशांबी, कुशी नगर, ललितपुर, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मिर्जापुर, मुजफ्फर नगर, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, संभल, संत कबीर नगर, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर और उन्नाव।

संक्रमित जिले B बर्ग- अलीगढ़, आगरा, आजमगढ़, बागपत, बांदा, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, हरदोई, हापुड़, हाथरस, जौनपुर, कानपुर, लखीमपुर खिरी, लखनऊ, महारजगंज, मेरठ, मुरादाबाद, पीलिभीत, प्रतापगढ़, सहारनपुर, शाहजहांपुर, शामली और वाराणसी।

Related posts

चित्रकूटः वाटरफॉल घूमने गए चार में से तीन दोस्तों की डूबने से मौत, एक की हालत गंभीर

Shailendra Singh

सीएम योगी आज जाएंगे दिल्ली, CDS बिपिन रावत सहित सभी शहीद सैनिकों को देंगे श्रद्धांजलि

Neetu Rajbhar

हिन्दूवादी संगठन के सदस्य ने आप सांसद संजय सिंह पर फेंकी काली स्याही

Trinath Mishra