featured उत्तराखंड

ऐसे हारेगा कोरोना और जीतेगा इंडिया

dehradun ऐसे हारेगा कोरोना और जीतेगा इंडिया

देहरादून। चीन के वुहान शहर से निकला जानलेवा कोरोना पूरी दुनिया के लिए मुसीबत बन चुका है। सभी देश इस महामारी से बचने के लिए नये से नये प्रयास कर रहे हैं लेकिन अभी तक न तो कोरोना को  रोकने की कोई दवाई बन सकी और न ही इसके संक्रमण से बचने की कोई तरकीब सामने आ सकी । भारत में भी कोरोना के मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं।  

बता दें कि इस बीच उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कोरोना से निबटने के लिए पब्लिक रिलेशनशिप सोसाइटी ऑफ इंडिया की तरफ से  एक अनोखी मुहिम चलाई गई है। जिसकी थीम है इंडिया यूनाइटेड अगेनस्ट कोरोना और प्रतियोगिता का नाम है हारेगा कोरोना जीतेगा भारत।

संस्था के द्वारा ड्रोइंड और पेंटिग कॉम्पिटिशन कराया जा रहा है  जिसमें 7 से 14 साल के बच्चे आवेदन कर सकते हैं व कक्षा 9 तक के बच्चों के लिए ही  ये प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसकी अंतिम आवेदन तिथि 25 अप्रेैल है।

आपको इस प्रतियोगिता से जुड़ने के लिए ई-मेल या वोट्स एप के माध्यम से अपनी पेंटिग हम तक पहुंचानी होगी। इसके साथ ही आपको अपने पिता का नाम अपना नाम स्कूल का नाम कक्षा मोबाईल नम्बर पहुंचाना होगा। हम आपको संस्था के प्रमुख लोगों का  नाम व नंबर दे रहे हैं। जिस पर आप अपनी ड्रोइंग और पेंटिग हम तक पहुंचा सकते हैं।

व्हाट्सएप कॉटेक्ट

अमित पोखरियाल- 8077916442

अनिल सती- 9412349197

सुरेश भट्ट- 9719158901

संजय-भारगव- 9897813920

डी.पी. उनियाल- 8193099164

आकाश शर्मा- 7055333321

Related posts

24 दिसंबर 2021 का राशिफल: जल्दबाजी में ना ले कोई फैसला, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

यूपी में ऑक्सीजन की न हो जमाखोरी इसने लिए बनेगा ये नया सिस्टम

Aditya Mishra

हरियाणा से केएमपी एक्सप्रेस–वे से ले जाई जा रही थी शराब, पुलिस ने पकड़ा 1050 पेटी शराब से भरा ट्रक

mahesh yadav