featured बिहार राज्य

हरियाणा से केएमपी एक्सप्रेस–वे से ले जाई जा रही थी शराब, पुलिस ने पकड़ा 1050 पेटी शराब से भरा ट्रक

sarab हरियाणा से केएमपी एक्सप्रेस–वे से ले जाई जा रही थी शराब, पुलिस ने पकड़ा 1050 पेटी शराब से भरा ट्रक

माफियाओं ने अवैध शराब का गोरख धंधा चलाने के लिए कई तरीके अपनाए हैं लेकिन पुलिस की भी सख्ती जारी है। और माफियाओं के अवैध करोबार के मंसूबों के खिलाफ कोई कोर कसर नही छोड़ रही है।ऐसा ही  सीआईए-2 धारूहेड़ा ने कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे पर पलवल पुलिस की मदद से लाखों रुपए की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा।

 

sarab हरियाणा से केएमपी एक्सप्रेस–वे से ले जाई जा रही थी शराब, पुलिस ने पकड़ा 1050 पेटी शराब से भरा ट्रक
picture credit-dainik bhaskar

पुलिस को अवैध शराब पकड़ने में दूसरी सफलता

ट्रक में 1050 पेटी अवैध शराब हौने की खबर है।पुलिस ने ट्रक चालक नरेश को भी दबोच लिया है।ट्रक चालक नागल पठानी का निवासी है। गौरतलब हो कि केएमपी एक्सप्रेस-वे पर इस माह पुलिस ने अवैध शराब पकड़ने की दूसरी बड़ी सफलता पाई है। मंगलवार रात को क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआईए)-2 धारूहेड़ा को सूचना मिली थी कि झज्जर की और से अवैध शराब का भरा हुआ ट्रक रोहडाई पटोदी, पटोदी से धारूहेडा तावडू होते हुए केएमपी की ओर जाने वाला है। इसी सूचना पर पुलिस ने मौके में पहुंचकर ट्रक को गिरफ्तार किया।

रामविलास पासवान ने कहा, ‘पीएम SC/ST कानून पर अध्यादेश लाने को सहमत’

ट्रक बिहार ले जाया जा रहा था

आपको बता दें कि अवैध शराब से भरा ट्रक बिहार ले जाया जा रहा था। धारूहेड़ा सीआईए प्रभारी अब्बास खान ने एएसआई प्रीतम सिंह, अब्दुल रज्जाक व इकबाल तथा सिपाही विकास और नसीब सहित आकेड़ा में नाकाबंदी कर उक्त ट्रक को रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी चालक ट्रक को रोकने के बजाए बैरिकेड को तोड़ते हुए ट्रक को गुड़गांव की ओर ट्रक को दौड़ा ले गया।

पलवल पुलिस की मदद से अवैध शराब की 1150 पेटी से भरे हुए ट्रक को पकड़ा

सीआईए पुलिस आरोपी का पीछा करती हुए केएमपी तक पहुंच गई। वहां आरोपी चालक पुलिस को चकमा देते हुए पंचगांव से केएमपी पर ट्रक को लेकर पलवल की ओर निकल गया। पुलिस ने केएमपी पर स्थित टोल पर ट्रक के बारे मे जानकारी की और पलवल पुलिस की मदद से अवैध शराब की 1150 पेटी से भरे हुए ट्रक को पलवल टोल के नजदीक पकड़ लिया। पुलिस ने मौके पर नांगल पठानी निवासी ट्रक चालक नरेश को भी काबू कर लिया। आरोपी चालक के खिलाफ ड्यूटी में बाधा पहुंचाने व आबकारी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

बिहारः तीन बहनों की एक साथ गला रेत कर हत्या, रेप की शक

ट्रक रजिस्ट्रेशन किसके नाम पर है।

जांच के दौरान पुलिस ने ट्रक से झज्जर के गांव तुंबाहेड़ी के जमींदार ट्रांसपोर्ट की बिल्टी बरामद की। बिल्टी में ट्रक में बाथरूम व किचन का सामान भिवाड़ी से प्रयाग पॉलीमर्स से पश्चिम बंगाल के बुरडवान केडिया एसोसिएट जाना दिखाया गया है। जबकि ट्रक रजिस्ट्रेशन राजस्थान के उदयपुर के चिड़ावा निवासी रामलाल मेघवाल के नाम पर है। बता दें कि इससे पहले पकड़े गए ट्रक से भी इसी ट्रांसपोर्टर की बिल्टी मिली थी। पुलिस ने शराब माफिया को तगड़ा झटका दिया है।एसपी दुग्गल ने ने कहा कि शराब तस्करी के इस खेल मे शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने एक माह के भीतर शराब से भरे दो ट्रक व एक गैस टैंकर सहित 10 पिकअप गाड़ी व अन्य दोपहिया वाहनों से शराब पकड़ी है। इस दौरान करीब डेढ़ करोड़ रुपए की 40 हजार शराब पकड़ी हैं।

Related posts

दरवाजा खुला रहा, दौड़ती रही दिल्ली मेट्रो

Pradeep sharma

प्रधानमंत्री की 15 को बागपत में जनसभा, भड़के किसान

rituraj

गुजरात विधानसभा में घटी शर्मनाक घटना, मारपीट पर उतरे विधायक

Rani Naqvi