featured Sputnik News - Hindi-Russia दुनिया

जानलेवा कोरोना वायरस के कारण रद्द हुए टोक्यो ओलंपिक खेल 2020

ओलंपिक जानलेवा कोरोना वायरस के कारण रद्द हुए टोक्यो ओलंपिक खेल 2020

टोक्यो। जानलेवा कोरोना वायरस का ग्रहण अब टोक्यो ओलंपिक 2020 पर भी लग गया है। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस से मिली जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा था कि अगर मई अंत तक कोरोना वायरस पर काबू नहीं आया तो ओलंपिक खेल रद्द किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा था कि ऐसी स्थिति में ओलंपिक खेल का समय नहीं बदला जाएगा न ही इन्हें स्थगित किया जाएगा, बल्कि खेल रद्द कर दिए जाएंगे और ऐसा ही हुआ। ओलंपिक खेल को रद्द कर दिया गया है।

ओलंपिक गेम्स 24 जुलाई शुक्रवार से शुरू होकर 9 अगस्त रविवार क बीच आयोजित होने वाले थे। कोरोना वायरस के कारण चीन में मुक्केबाजी और बैडमिंटन की ओलंपिक क्वालीफाइंग मुकाबले पहले ही रद्द किए जा चुके हैं।

बता दें कि इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा था कि चीन में कोरोना वायरस के फैले संक्रमण के कारण टोक्यो ओलंपिक पर जोखिम मंडराने या आयोजन रद्द होने का कयास लगाना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन अब पूरी दुनिया में इसका प्रकोप बहुत ज्यादा हो गया है। जिसके कारण ओलंपिक खेलों को रद्द कर दिया गया है।

वहीं चीन सहित विश्व के दूसरे देशों में मौजूदा स्थिति की बात करें तो हालात विस्फोटक हैं। संक्रमित मरीजों का इलाज भी हो रहा है, लेकिन ठीक होने वालों की संख्या बेहद कम है। यूरोप से लेकर अमेरिका और एशिया से लेकर अरब देशों तक इस जानलेवा वायरस ने अपनी ऐसी दस्तक दे दी है कि हालात बेकाबू हो गए हैं।

Related posts

गोली की रफ्तार से निकली हाई स्पीड ट्रेन, भरभराकर गिरा पूरा स्टेशन, देखें तस्वीरें

Shailendra Singh

आईआरएफ एनजीओ के सीईओ समेत स्टाफ ने दिया इस्तीफा

Rahul srivastava

चेन्नई: भारी बारिश के चलते स्कूल-कॉलेज बंद, 24 घंटे तक बारिश का अलर्ट

Pradeep sharma