featured दुनिया

कोरोना वायरस के चलते 1400 साल के इतिहास में पहली बार बंद हुआ मक्का का काबा, साथ ये बड़े धार्मिक स्थल भी बंद

काबा कोरोना वायरस के चलते 1400 साल के इतिहास में पहली बार बंद हुआ मक्का का काबा, साथ ये बड़े धार्मिक स्थल भी बंद

नई दिल्ली। दुनिया के कई देशों में जानलेवा साबित हो चुके कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए विभिन्न देशों ने अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं. कोरोना के कारण दुनिया भर में कई तरह से सन्नाटा पसरा है. खेल, शिक्षा, कारोबार, सिनेमा, पर्यटन समेत तमाम चीजे प्रभावित हैं. धार्मिक स्थानों पर भी कोरोना का प्रकोप दिखाई दे रहा है. कोरोना वायरस (COVID-19) के चलते मुसलमानों के पवित्र धार्मिक स्थल मक्का में काबा का तवाफ करने के लिए जहां लाखों लोगों की भीड़ जुटती थी वहां श्रद्धालुओं की संख्या में भारी कमी आई है. वहीं, वेनिस शहर का मशहूर सेंट मार्क्स स्क्वेयर भी सूना पड़ा है.

इसके अलावा वेटिकन में ईस्टर के मौके पर भी प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं किया जाएगा. वेटिकन ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस के कारण ईस्टर सप्ताह के पारंपरिक जश्न समारोह में इस साल श्रद्धालु शामिल नहीं होंगे. भारत में पंजाब का अमृतसर शहर स्वर्ण मंदिर के लिए मशहूर है. यहां के एयरपोर्ट पर हमेशा भीड़ लगी रहती है लेकिन कोरोना वायरस के चलते अब सूनसान है.

कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को सामूहिक आयोजनों में नहीं जाने की सलाह दी गई है. धार्मिक लोगों ने धार्मिक स्थल जैसे बालाजी धाम, वृंदावन सहित कई धार्मिक स्थानों पर आना-जाना बंद कर दिया है. कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए विभिन्न देशों ने कई अहम कदम उठाए हैं, जिसमें सीमाओं को सील करना, स्कूल-कॉलेज बंद करना, खेल के आयोजन को रद्द करना समेत तमाम कार्यक्रम शामिल हैं.

दुनिया भर में कोरोना का खौफ है. इटली की सड़कें सूनी पड़ी हैं तो फ्रांस में सन्नाटा पसरा है. बैंकॉक का ग्रैंड रॉयल पैलेस भी सूना पड़ा है. यहां टूरिस्टों की तादाद आधी रह गई है. वहीं अमेरिका में लोग राशन और दूसरी जरुरी चीजें जमा कर रहे हैं. इस बीच भारत ने इरान और इटली में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने में कामयाबी हासिल कर ली है. केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना को लेकर हाई अलर्ट हैं.

बता दें कि चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया के लिए घातक बन चुका है. कोरोना वायरस की चपेट में आकर दुनिया भर में अब तक 6 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. दुनिया के कई बड़े शहर सूने पड़ गए हैं. भारत में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इस वायरस से भारत में रविवार देर रात तक 112 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हो चुकी है. जानलेवा कोरोना वायरस से बचने के लिए हर तरह की एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है.

Related posts

बिहार: राजस्व संग्रह को लेकर वित्त मंत्री और मुख्य आयुक्त के अलग-अलग आकड़े

Breaking News

पाकिस्तान की करतूत: पंजाब में दिखा ड्रोन, सेना ने मार गिराया, जनता में दहशत

bharatkhabar

मलाइका अरोड़ा की साड़ी में पोज़ देती हुई तस्वीरे वायरल, सोशल मीडिया पर लगे आग

Samar Khan