Breaking News दुनिया

पाकिस्तान की करतूत: पंजाब में दिखा ड्रोन, सेना ने मार गिराया, जनता में दहशत

drone border पाकिस्तान की करतूत: पंजाब में दिखा ड्रोन, सेना ने मार गिराया, जनता में दहशत

नई दिल्ली। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और वो लगातार ओछी हरकतें कर रहा है। हाल ही में पंजाब के तरनतारन के खेमकरन सेक्टर की बीओपी ( Border Out Post ) के रतोके गांव में पाकिस्तानी ड्रोन ( Pakistan Dron ) के घुसने से सनसनी फैल गई। बीओपी रतोके में पाकिस्तानी ड्रोन घुसने का भारतीय सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए फायरिंग की है।
रतोके में पाकिस्तानी ड्रोन के घुसने के बाद सेना और पुलिस अलर्ट पर आ गई है। पूरे इलाके में बिजली गुल कर ब्लैक आउट कर दिया गया है, ताकि पाकिस्तान की ओर से कोई भी नापाक हरकत को अंजाम न दिया जा सके। एहतियात के तौर पर पूरे इलाके में इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक लगा दी गई है। ड्रोन के गिराए जाने की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय सीमा में पाकिस्तानी ड्रोन के घुसने का है यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले राजस्थान में भी पाकिस्तानी ड्रोन के घुसने की जानकारी मिली थी। हालांकि भारतीय सेना ने उसे मार गिराया।

Related posts

अमित शाह ने कहा, सुप्रीम कोर्ट का अयोद्धा पर फैसला एक मील का पत्थर साबित होगा

Trinath Mishra

Balika Vadhu Director सब्जी बेच रहे, ये बेरोजगारी का सितम है या मुकद्दर की सजा?

Trinath Mishra

नोएडा में स्पेक्ट्रम मॉल में भीषण हादसा, कई मजदूर घायल

Aditya Mishra