featured मनोरंजन

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह की मैनेजर सौम्या खान ने मीका के स्टूडियो में की आत्महत्या

mika singh बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह की मैनेजर सौम्या खान ने मीका के स्टूडियो में की आत्महत्या

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह अक्सर किसी ना किसी वजह से खबरों में छाए रहते हैं। अब एक बार फिर मीका सिंह सुर्खियों में हैं क्योंकि मीका की मैनेजर सौम्या खान ने मुंबई के अंधेरी इलाके में कथित तौर पर नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या  कर ली सौम्या के आत्महत्या की जानकारी मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को यानि कल दी है। हालांकि सौम्या खान ने आत्‍महत्‍या क्यों की अभी इसकी वजह का पता नहीं चल पाया है और ना ही सौम्या ने कोई सुसाइट नोट पीछे छोड़ा है। लेकिन पुलिस अपनी छानबीन में लगी हुई हैं। खबरों की माने तो पुलिस का कहना है कि- इस मामले में हमें किसी साजिश की आशंका नजर नहीं आ रही। इसीलिए पुलिस ने इस केस को दुर्घटनावश मौत का मामला बताकर दर्ज किया गया है।

बता दें कि इसी के साथ मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक ने बताया कि सौम्या खान, सिंगर मीका सिंह के अंधेरी इलाके में स्थित चार मंजिला बंगले की पहली मंजिल के स्टूडियो में रहती थी। ये घटना इसी महीने यानि 2 फरवरी 2020 की है। मौत के बाद सौम्या के शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार के लोगों को जो पंजाब में रहते हैं, सौंप दिया गया था, जहां सौम्या का अंतिम संस्कार हो चुका है।

आपको बता दें कि सौम्या खान के माता-पिता नहीं हैं लेकिन उनके दादा-दादी पंजाब में ही रहते हैं। इसके अलावा सौम्‍या खान की मौत के बारे उनके पति जोएब खान और के साथ-साथ मीका सिंह ने भी अपने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट के जरिए बताया है। अपनी मैनेजर सौम्‍या खान की मौत पर दुख जताते हुए मीका ने अपने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट लिखा है कि- ‘वाहेगुरु का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह। ये बताते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है कि हमारी प्‍यारी सौम्‍या खान हम सभी का साथ छोड़ दूसरी दुनिया में जा चुकी है। बहुत ही कम उम्र में सौम्या अपने पीछे कई प्‍यारी यादें छोड़ गई है। भगवान उसकी आत्‍मा को शांति दे।

Related posts

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए, हो चुकी हैं 13 मौतें

Rani Naqvi

अनुपस्थित रहने वाले सांसदों पर भड़के पीएम, बोले जो मन में आए करो, 2019 में सबकी छुट्टी

Rani Naqvi

फ्रांस के नीस में आतंकवादी हमला, 80 लोगों की मौत (वीडियो)

bharatkhabar