featured Breaking News देश

दलाई लामा की दुनिया को भारत से धार्मिक सौहार्द सीखने की नसीहत

dalai lama दलाई लामा की दुनिया को भारत से धार्मिक सौहार्द सीखने की नसीहत

वॉशिंगटन। तिब्बती के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने ओरलैंडो गोलीबारी के पीड़ितों के लिए प्रार्थना करते हुए दुनिया को भारत से प्रेरणा लेने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि भारत ने 2,000 से अधिक सालों से धार्मिक सौहार्द को बनाए रखा है।

dalai lama

वहीं अमरीका के ऑरलैंडो आतंकी हमले को बहुत ही गंभीर त्रासदी बताते हुए तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने कहा है कि सभी मुसलमानों को आतंकवादी के रूप में देखना गलत है। उन्होंने कहा कि बौद्ध सहित सभी धार्मिक समुदाय में कुछ उपद्रवी और बुरे लोग हैं, लेकिन आप सभी को एक जैसा नहीं मान सकते।

दलाई लामा ने कहा कि इस्लाम का सही मायने में पालन करने वाला व्यक्ति कभी भी कत्लेआम नहीं करेगा। उन्होंने दुनिया से कहा कि वह भारत से सीख ले, जो दुनिया के कई प्रमुख धर्मों की स्थली है और जहां लोग सौहार्दपूर्वक रहते हैं। उन्होंने कहा, ‘समस्याओं के बावजूद भारत में 2,000 वर्षों से धार्मिक सौहार्द बरकरार है।’

Related posts

महिलाओं को रात में मुफ्त ड्रॉप की सुविधा देगी पंजाब पुलिस

Trinath Mishra

लखनऊ: ‘पिंक टॉयलेट’ पर अभी भी बंदिशें! भारत खबर की पड़ताल में खुली अधिकारियों की लापरवाही की पोल

Saurabh

पूर्व सीएम के बंगले बचाने के लिए अखिलेश सरकार लाएगी कानून

bharatkhabar