featured मध्यप्रदेश राज्य

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में शादी के कार्ड पर आई सपोर्ट सीएए लिखवाकर किया अनोखे तरीके से समर्थन

मध्य प्रदेश 1 मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में शादी के कार्ड पर आई सपोर्ट सीएए लिखवाकर किया अनोखे तरीके से समर्थन

भोपाल। मोदी सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में घमासान मचा हुआ है। देश के कई हिस्सों में ऐक्ट के खिलाफ उग्र विरोध प्रदर्शन जारी है, वहीं कई लोगों ने विदेशी शरणार्थियों को नागरिकता की व्यवस्था करने वाले इस कानून को समर्थन भी दिया है। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में ऐसे ही एक सीएए समर्थक ने अपनी शादी के कार्ड पर आई सपोर्ट सीएए लिखवाकर अनोखे तरीके से अपना समर्थन जताया है।

बता दें कि मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के रहने वाले प्रभात की 18 जनवरी (शनिवार) को शादी है। प्रभात केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन ऐक्ट  के समर्थक हैं। उन्होंने अपना समर्थन जताने के लिए अपनी शादी के कार्ड पर आई सपोर्ट सीएए छपवा दिया। जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो प्रभात ने कहा कि वह नागरिकता संशोधन ऐक्ट को लेकर लोगों को जागरूक करना चाहते हैं।

वहीं प्रभात ने कहा, मैं चाहता हूं कि लोग सीएए को लेकर जागरूक हों और लोग इस ऐक्ट के तथ्यों को समझें। गौरतलब है कि सीएए और एनआरसी को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस ऐक्ट का समर्थन कर रहे हैं। ऐसे लोग अलग-अलग तरीकों से कानून के प्रति अपना समर्थन जाहिर कर रहे हैं। बीते दिनों गुजरात में उत्तरायण पर्व के दौरान पतंगबाजी के जरिए भी बहुत से लोगों ने ऐक्ट को लेकर अपना समर्थन जाहिर किया। इस दौरान लोगों ने सीएए के समर्थन के छपे संदेश वाली पतंगे उड़ाईं।

Related posts

धोखा देने पर गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को काट कर बनाई बिरयानी, कर्मचारियों को खिलाई

Rani Naqvi

भीम आर्मी के खातों की जांच में जुटा प्रशासन

piyush shukla

29 अक्टूबर को होगा भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन

Rani Naqvi