featured यूपी राज्य

हरदोई में मंदिर परिसर के सरोवर में 40 कछुओं के मृत मिलने से हड़कंप

hardoi हरदोई में मंदिर परिसर के सरोवर में 40 कछुओं के मृत मिलने से हड़कंप

हरदोई। हरदोई में मंदिर परिसर के सरोवर में 40 कछुओं के मृत मिलने से हड़कंप मच गया। 40 कच्छुए मंदिर परिसर के सरोवर में पाए गए हैं। उसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उन सभी मृत कच्छुओं को मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और मामले की खबर आसपास के लोगों को दी। उसके बाद लोगों द्वारा दी गई सूचना पर वन विभाग की टीम वहीं पहुंची। कछुओं की मौत की असल वजह तलाशने के लिए कछुओं को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सकों की मदद से पोस्टमार्टम कराने में वन विभाग की टीम जुट गई है। 

बता दें कि वन विभाग की टीम का कहना जनवरी महीने में लगातार सर्दी बढ़ने से होती है कछुओं की मौतें एसडीओ आरसी पाठक ने बताया कि कस्बा संडीला में शीतला माता मंदिर के तालाब में कछुओं के मृत होने की सूचना मिली है इसकी सूचना पर विभाग की टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया है प्राथमिकी तौर पर ऐसा लग रहा है कि कछुओं की मौत भीषण ठंड के चलते हुई है।

Related posts

1 अप्रैल से होंगे बड़े बदलाव, जनता की जेब पर सीधा असर

Saurabh

नीट की परीक्षा में काशी के आर्यन को मिली नौवीं रैंक

Srishti vishwakarma

मेरठ: पुलिस लाइन में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन गाड़ियों को CM योगी ने दिखाई हरी झंडी, बोले जनता के प्रति और बढ़ गई है हमारी जिम्मेदारी

Rahul