featured दुनिया

ईरान ने दागी अमेरिका के एयरबेस पर दर्जनों मिसाइलें, अमेरिका के साथ गंठबंधन सेनाएं तैनात 

अमेरिका 1 ईरान ने दागी अमेरिका के एयरबेस पर दर्जनों मिसाइलें, अमेरिका के साथ गंठबंधन सेनाएं तैनात 

वॉशिंगटन। इराक में अमेरिका के एयरबेस पर ईरान द्वारा मिसाइलों से हमला किए जाने की खबर है। पेंटागन के मुताबिक उसके एयरबेस पर एक दर्जन से ज्यादा मिसाइलें दागी गई हैं। एयरबेस पर अमेरिका के साथ गंठबंधन सेनाएं तैनात हैं। इस हमले में अमेरिका और गठबंधन सेनाओं को अभी तक किसी भी नुकसान की खबर नहीं है। 

वहीं अमेरिकी रक्षा अधिकारी के मुताबिक करीब साढ़े पांच बजे इराक में अमेरिकी और गठबंधन सेना के ठिकानों पर 1 दर्जन मिसाइलों से हमला किया गया है। अमेरिका सेना बेस पर बुधवार तड़के मिसाइल हमले के बाद पेंटागन ने बयान जारी कर कहा कि वह हमले में हुए नुकसान का आकलन कर रहा है।

बता दें कि सीएनएन न्यूज ने भी एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से हमले की पुष्टि की जहां अमेरिकी सेना का बेस कैंप मौजूद है। इससे पहले भी ईरान ने अमेरिकी दूतावास पर हमला किया था जिसके बाद बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में कासिम सुलेमानी की हत्या की गई थी।

Related posts

उत्तराखंड: सीएम तीरथ सिंह रावत ने किया कैबिनेट और राज्य मंत्रियों के विभागों का बंटवारा

Sachin Mishra

LIVE: सबरीमाला मंदिर पर महिलाओं का प्रवेश धार्मिक आस्था का मामला है-मोदी

mahesh yadav

भारत का असरः महाराष्ट्र और ओडिशा में रोकी गई ट्रेनें, आंध्र प्रदेश में भी प्रदर्शन

Hemant Jaiman