Breaking News featured छत्तीसगढ़ देश भारत खबर विशेष राज्य

मादा हाथी की मौत, वन अधिकारीयों को किया निलंबित

elephant death मादा हाथी की मौत, वन अधिकारीयों को किया निलंबित

रायपुर। निर्विवाद वन अधिकारी कथघोरा डीडी संत को निलंबित कर दिया गया, जबकि मुख्य वन संरक्षक (CCF) बिलासपुर पीके केसर को काठगोरा वन परिक्षेत्र में फंसने के बाद मारी गई मादा हाथी की मौत के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उप सचिव वन विभाग गणवीर धामशील ने शनिवार देर शाम निलंबन आदेश जारी किया। उल्लेखनीय रूप से, हाथी पिछले तीन दिनों से काठगोड़ा वन प्रभाग में केंदई वन रेज के कुलहरिया ग्राम पंचायत के बांकेहटा में दायर एक दलदल में फंस गया था। हालांकि, वन विभाग ने बचाव अभियान बहुत देर से शुरू किया जो हाथी की मौत का एक कारण बन गया।

निलंबन आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि “डीडी संत डीएफओ काठगोड़ा ने गंभीरता से अपने कर्तव्य की उपेक्षा की और हाथी को बचाने के लिए कोई प्रयास शुरू नहीं किया जो हाथी की मौत का कारण बन गया। इससे राज्य सरकार की छवि खराब हुई है। ” CCF बिलासपुर पीके केसर को जारी एक अलग नोटिस में, IFS से सवाल किया गया था कि वह घटना स्थल पर क्यों नहीं गए और व्यक्तिगत रूप से सूचित किए जाने और समाचार पत्रों और मीडिया में प्रसारित होने वाली खबरों को देखते हुए हाथी को बचाने की कोशिश की। यह अखिल भारतीय सेवा (आचरण) अधिनियम 1968 का उल्लंघन है और आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए, उप सचिव ने पूछताछ की।

Related posts

मध्यप्रदेश के इंदौर में 42 साल के व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत, संक्रमित लोगों की संख्या 164 पहुंची

Shubham Gupta

अलीगढ़: लैंडिंग के दौरान हादसा, फिसलता हुआ प्लेन गड्ढे में फंसा, जानिए पूरा मामला

Shailendra Singh

10 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को चार संस्थाओं में किया जाएगा विलय: निर्मला सीतारमण

Rani Naqvi