दुनिया

मिस्र में चौकी पर आईएस का हमला, 12 सुरक्षा कर्मियों की मौत

ISis मिस्र में चौकी पर आईएस का हमला, 12 सुरक्षा कर्मियों की मौत

काहिरा। मिस्र के उत्तरी सिनाई प्रांत में शुक्रवार को इस्लामवादी हमलावरों ने एक जांच चौकी पर गोलीबारी की। इसमें कम से कम 12 सुरक्षा कर्मी मारे गए और अन्य 8 घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बीर-अल-अब्द शहर से 40 किलोमीटर दूर सिनाई इलाके के बीच हमला हुआ। एक अधिकारी ने कहा कि घटना स्थल से भागने से पहले हमलावरों ने राइफलों और स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया।

isis

साल 2013 में सेना के नेतृत्व में इस्लामवादी नेता मोहम्मद मोरसी को हटाए जाने के बाद आतंवाद के खिलाफ देश की घोषित लड़ाई के हिस्से के रूप में उत्तरी सिनाई में मिस्र की सेना की सघन छापेमारी के दौरान इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबद्ध सैकड़ों आतंकवादी मारे गए हैं और इसके अलावा सैकड़ों अन्य गिरफ्तार किए गए हैं।

Related posts

ट्रम्प ने उत्तर कोरिया में रखा कदम,  बोले लोगों के आंखों में मैने देखे आंसू

bharatkhabar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करें रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने की पहल – जॉन किर्बी

Rahul

नही रहा हथियारों का सौदागर अदनान खशोगी

Srishti vishwakarma