Breaking News दुनिया

ट्रम्प ने उत्तर कोरिया में रखा कदम,  बोले लोगों के आंखों में मैने देखे आंसू

donald trump kim jong un ट्रम्प ने उत्तर कोरिया में रखा कदम,  बोले लोगों के आंखों में मैने देखे आंसू

एजेंसी, वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया में गए वहां पर उन्हें जो भी महसूस हुआ उसका वर्णन उन्होंने किया। कहा कि कोरियाई लोगों की आंखे भर आई थीं, दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया को बांटने वाले असैन्यकृत क्षेत्र में किम जोंग-उन से ऐतिहासिक मुलाकात से पहले ट्रम्प ने दोनों देशों के बीच की कंक्रीट सीमा पार कर उत्तर कोरिया में कदम रखा था। किम के साथ मुलाकात के बाद ‘ओसान एयर बेस’ पर अमेरिकी सैनिकों से ट्रम्प ने कहा, ‘मैंने उत्तर कोरिया में कदम रखा और वे कहते हैं कि यह ऐतिहासिक क्षण था।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने देखा कि कई लोगों की आंखें भर आई थीं।’ ट्रम्प इस ऐतिहासिक मुलाकात के बाद रविवार को व्हाइट हाउस लौट आए थे। दूसरी ओर ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ से इस मुलाकात को ‘बहुत बड़ी नौटंकी ’ करार दिया है। उत्तर कोरिया ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके नेता किम जोंग-उन की असैन्यकृत क्षेत्र में हुई बैठक को सोमवार को ऐतिहासिक और अद्भुत बताया है। उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने बताया कि दोनों नेता कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण के मामले पर नई सिरे से सकारात्मक बातचीत करने को राजी हो गए।

Related posts

शांति की ओर जम्मू: आज आधी रात से घाटी में बहाल होगी SMS सेवा

Trinath Mishra

पीएम मोदी ने कहा, दुनिया की दिलचस्पी भारत की तरफ बढ़ी

shipra saxena

भूख हड़ताल पर अन्नदाता, दिल्ली-NCR के कई रास्ते बंद

Shagun Kochhar