दुनिया

इजरायल के साथ गैस सौदे को लेकर जॉर्डन में प्रदर्शन

protest over the gas deal with Israel in Jordan इजरायल के साथ गैस सौदे को लेकर जॉर्डन में प्रदर्शन

अम्मान। इजरायल के साथ गैस सौदे को लेकर जॉर्डन में शुक्रवार को हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारी जॉर्डन का झंडा, बैनर लिए इस सौदे को रद्द करने की मांग कर रहे थे।प्रदर्शनकारी चिल्ला रहे थे, हमें इजरायल से गैस नहीं चाहिए।

protest-over-the-gas-deal-with-israel-in-jordan

इस प्रदर्शन में शामिल 36 वर्षीय एक शिक्षक अब्दुल्ला सालेम ने कहा कि इजराल से गैस खरीदना अस्वीकार्य है क्योंकि इजरायल प्रशासन हमारे फिलीस्तीनी भाईयों पर कहर बरपा रहा है। इसी तरह के प्रदर्शन जॉर्डन के अन्य हिस्सों में भी हुए। गौरतलब है कि सरकार ने 26 सितंबर को इजरायल के साथ गैस सौदे का ऐलान किया था। जॉर्डन के लोग इस सौदे को देश की सुरक्षा के लिए खतरा मान रहे हैं।

Related posts

पाकिस्तान: शरीफ के बाद भरी सभा में इमरान को पड़ा जूता

lucknow bureua

हाफिज की नजरबंदी पर भड़के समर्थक, भारत-अमेरिका के खिलाफ की नारेबाजी

shipra saxena

किम जोंग की धमकी, SOUTH KOREA ने अगर पहुंचाया नुकसान, तो होगा NUCLEAR ATTACK

Rahul