Breaking News उत्तराखंड देश राज्य

राज्य के कई हिस्सों में बर्फबारी व बारिश से मौसम में बढ़ी ठण्ड

cold weather राज्य के कई हिस्सों में बर्फबारी व बारिश से मौसम में बढ़ी ठण्ड

देहरादून। राज्य के अस्थायी राजधानी में गुरुवार को कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखी गई, जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में बर्फबारी सहित मध्यम से हल्की गतिविधियों का अनुभव किया गया। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक के अनुसार, बिक्रम सिंह, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश हुई और तापमान में भी गिरावट आई।

सिंह के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश के अलावा, 3,500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। अन्य जिलों में बहुत हल्की वर्षा हुई। शुक्रवार को, देहरादून अन्य जिलों में शुष्क मौसम की संभावना के साथ साफ आसमान का अनुभव करने का अनुमान है।

सिंह ने कहा कि, शुक्रवार को पर्वतीय क्षेत्र में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा, हिमपात और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अन्य जिले उचित मौसम देखेंगे। तापमान शुक्रवार से वापस सामान्य होने लगेगा और इसके बाद मौसम ठीक रहेगा।

Related posts

उत्तराखंड सरकार ने शिव भक्तों को दिया झटका नहीं ले जा सकेंगे कांवड़..

Mamta Gautam

उत्तराखंड की राजनीति में सत्ता के वास्ते, घर वापसी के रास्ते

Rani Naqvi

मुम्बई: ‘राजद्रोह’ केस में कंगना की पेशी, बहन के साथ बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची कंगना

Aman Sharma