Breaking News featured देश

मुम्बई: ‘राजद्रोह’ केस में कंगना की पेशी, बहन के साथ बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची कंगना

cb7256a1 2f99 4ba5 af53 cdff185c76d4 मुम्बई: 'राजद्रोह' केस में कंगना की पेशी, बहन के साथ बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची कंगना

मुम्बई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद चर्चाओं में आईं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। कंगना भले ही मुम्बई छोड़कर उतराखंड आ गईं हो लेकिन परेशानियां उनका पीछा नहीं छोड़ रहीं। आपको बता दें कि कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल ने आज मुंबई पुलिस के सामने देशद्रोह और अन्य आरोपों को लेकर दर्ज मामले में अपना बयान दर्ज कराया। सीआरपीएफ जवानों की (V+) श्रेणी सुरक्षा के साथ कंगना मुंबई के उपनगर स्थित बांद्रा पुलिस थाने अपने वकील के साथ दोपहर करीब एक बजे पहुंची थी। कंगना रनौत और रंगोली करीब 2 घंटे थाने में रहीं।

एक्ट्रेस कंगना रनौत की कानूनी लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अपने घर को लेकर बीएमसी से जंग लड़ रहीं कंगना रनौत को अब बांद्रा पुलिस स्टेशन में हाजिर होना पड़ा है। कंगना पर बॉलीवुड में अपने ट्वीट्स के जरिए नफरत फैलाने के आरोप लगे हैं। कहा गया है कि उन्होंने हिंदू-मुस्लिम के नाम पर माहौल बिगाड़ा है.। ये तमाम आरोप कास्टिंग डायरेक्टर साहिल सईद ने लगाए हैं। उन पर राजद्रोह के तहत मामला दर्जा हुआ है। इसके बाद बांद्रा कोर्ट के आदेश पर दोनों कंगना रनौत और उनकी बहन के खिलाफ एक FIR  दर्ज की गई और उन्हें पुलिस कार्रवाई में सहयोग के लिए कहा गया। लेकिन पुलिस के लगातार 3 समन देने के बावजूद भी कंगना और रंगोली जांच में शामिल नहीं हुई थीं।  इसके बाद एक्ट्रेस ने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया और FIR को खारिच करने की मांग की, लेकिन कोर्ट ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और उन्हें 8 जनवरी को बांद्रा पुलिस स्टेशन में पेश होने का आदेश दिया।

अब उसी आदेश का पालन करते हुए शुक्रवार को कंगना रनौत बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची हैं। सोशल मीडिया पर उनकी पुलिस स्टेशन में जाते हुए कई तस्वीरें वायरल हैं वायरल फोटोज को देख कहा जा सकता है कि कंगना रनौत आत्मविश्वास से भरी हुई हैं। वे लगातार अपने समर्थकों के तरफ हाथ हिलाते हुए देखी गईं। अब पुलिस स्टेशन में पूछताछ के दौरान वे कितना आत्मविश्वास कायम रख पाती हैं, ये देखने वाली बात होगी बताया जा रहा है कि पुलिस ने कंगना के कई वीडियोज और ट्वीट संभालकर रखे हैं। वैसे इस समय कंगना रनौत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  वीडियो में कंगना रनौत ने इस बात पर नाराजगी जताई है कि उन्हें जानबूझकर प्रताड़ित किया जा रहा है।

अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया था कि वह कंगाना रनौत और उनकी बहन के खिलाफ जांच करे. अदालत ने यह आदेश उस शिकायत पर दिया जिसमें आरोप लगाया था कि कंगना और रंगोली सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिये नफरत फैला रही हैं और सांप्रदायिक तनाव पैदा कर रही हैं.

अधिकारी ने बताया कि बांद्रा पुलिस ने कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ अक्टूबर में अपनी टिप्पणी के जरिये कथित तौर पर समुदायों में द्वेष पैदा करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी. उन्होंने बताया कि यह प्राथमिकी बांद्रा की मजिस्ट्रेट अदालत के आदेश पर दर्ज की गई .

Related posts

Corona Cases In India: भारत में कोरोना केसों में तेजी, बीते 24 घंटों में मिले 13,313 मामले, 38 लोगों की मौत

Rahul

प्रयागराज: मस्जिद पर लाउडस्पीकर मामले ने पकड़ा तूल, आईजी ने लिया एक्शन

Aditya Mishra

चौथे चरण का मतदान जारी, 680 उम्मीदवारों की किस्मत होगी EVM में कैद

shipra saxena