featured देश

पाकिस्तानी परमाणु हथियारों को खतरा आतंकियों से नहीं, सेना से हैः मेनन

Shivshankar Menon पाकिस्तानी परमाणु हथियारों को खतरा आतंकियों से नहीं, सेना से हैः मेनन

नई दिल्ली। भारत के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने कहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को खतरा उनकी सेना के भतर मौजूद लोगों से है ना कि आतंकवाद से । उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के पास इन भारी हथियारों के इस्तेमाल करने की क्षमता नहीं है क्योंकि परमाणु हथियार अपेक्षाकृत जटिल हैं, जिनका प्रबंधन और इस्तेमाल कर पाना आतंकियों के लिए आसान नहीं है, इन हथियारों के इस्तेमाल के लिए अच्छी शिक्षा और ज्ञान की आवश्यकता होती है।

shivshankar-menon
अपने एक पुस्तक च्वाइसेजः इनसाइड द मेकिंग ऑफ इंडियाज फॉरेन पॉलिसी के माध्यम से उन्होने बताया कि ‘ मेरे हिसाब से परमाणु हथियारों को असल रुप से खतरा सेना के भीतर के लोगोे से है, आतंकियो से नहीं। पाकिस्तानी सेना के पायलट और ब्रिगेडियरों से इनको ज्यादा खतरा है, जो इन हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं और इनमे वे परिपक्व भी है।

अपने पुस्तक में उन्होंने आगे लिखा है कि पाकिस्तान ही विश्व में एक ऐसा देश है, जिसका परमाणु हथियार कार्यक्रम उसके सेना के हाथ में हैं। भारत के परिपेक्ष में उन्होंने लिखा है कि भारत के मौजूदा परमाणु नियंत्रण इसके राष्ट्रीय स्तर की सुरक्षा में मदद करते हैं, साथ ही उन्होने यह भी कहा कि परमाणु हथियारों से संपन्न कुछ निश्चित देशों के विपरीत भारत के परमाणु हथियार सैन्य संतुलन के लिए नहीं हैं, न ही परंपरागत सैन्य संदर्भों में किसी प्रकार की कथित हीनभावना को दूर करने के लिए इनका निर्माण किया गया है।

परमाणु हथियारों को लेकर भारत की नीतियों का जिक्र करते हुए उन्होने बताया है कि भारत परमाणु हथियारों के पहले इस्तेमाल ना करने की नीति रखता है, पर अगर भारत को उकसाया जाता है और पाकिस्तान किसी भी प्रकार से नियमोें का उल्लंघन करता है और पहले परमाणु हथियारो का इस्तेमाल करता है, ऐसे हालात में भारत को अपने नीतियों को बदलने में समय नहीं लगेगा।

 

Related posts

कानपुर सड़क हादसाः अब तक 17 लोगों की मौत, CM और PMO ने किया आर्थिक मदद का ऐलान

Shailendra Singh

बेटों के साथ भागलपुर पहुंच कर ‘सृजन के दर्जनों का विसर्जन’ रैली करेंगे लालू यादव

Rani Naqvi

Corona Impact: योगी सरकार का बड़ा फैसला, सभी बोर्डों की परीक्षाएं स्‍थगित  

Shailendra Singh