featured देश

दुर्गा पूजा में शामिल हुई नुसरत जहां, दारुल उलूम देवबंद के मौलवियों ने साधा निशाना

nusrat jahan दुर्गा पूजा में शामिल हुई नुसरत जहां, दारुल उलूम देवबंद के मौलवियों ने साधा निशाना

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री नुसरत जहां एक बार फिर चर्चा में हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने दुर्गा पूजा में शिरकत की और अब दारुल उलूम देवबंद के एक मौलवी ने उन पर इसको लेकर निशाना साधा है। मौलवी ने कहा कि नुसरत जहां को अपना धर्म बदल लेना चाहिए। मौलवी ने कहा कि नुसरत जहां ने ऐसा पहली बार नहीं किया है।

बता दें कि वह पहले भी ऐसे कार्यक्रमों में दिखती रही हैं। इस्लाम का जो हुक्म है उसके मुताबिक, अल्लाह के अलावा किसी और की पूजा करना हराम है।’ मौलवी ने कहा कि उन्हें अपना नाम और धर्म बदल लेना चाहिए। वह पहले ही गैर-मुसलमान से शादी कर चुकी हैं। इस्लाम को ऐसे लोगों की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

साथ ही यह पहली बार नहीं है जब दारुल उलूम ने नुसरत जहां को लेकर अपनी नाराजगी जताई हो। इससे पहले जून महीने में नुसरत जहां के सिंदूर लगाने और मंगलसूत्र पहनने को लेकर भी देवबंद फतवा जारी कर चुका है। पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से निर्वाचित सांसद नुसरत के हिंदू शख्स से विवाह करने और मंगलसूत्र पहनने पर देवबंद ने ऐतराज जताया था। नुसरत जहां ने इसी साल कोलकाता के बिजनसमैन निखिल जैन से शादी की है।

बता दें कि तृणमूल सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां दुर्गाष्टमी के मौके पर रविवार को दुर्गा पूजा पंडाल में दर्शन करने पहुंची थीं। इस मौके पर नुसरत के साथ उनके पति निखिल जैन भी थे। नुसरत और उनके पति निखिल ने मां दुर्गा की हाथ जोड़कर आराधना की और फिर ढाक पर भी अपने हाथ आजमाए और डांस भी किया।

Related posts

ईएसआईसी ने बीमित व्यक्तियों के लिए नई योजना-अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना को दी मंजूरी

mahesh yadav

मानहानि मामले में कुमार विश्वास ने फोडा केजरीवाल पर ठीकरा…

lucknow bureua

Bhai Dooj 2022 : इस शुभ मुहूर्त पर लगाएं अपने भाई को तिलक

Rahul