दुनिया

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने ट्रंप को खतरनाक कहा

Presendital Candidate Donal Trump संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने ट्रंप को खतरनाक कहा

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार के प्रमुख ने चेतावनी दी है कि यदि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के अगले राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो ‘वह अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण से खतरनाक होंगे। सीएनबीसी न्यूज की रपट के अनुसार, जीद राद अल-हुसैन ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि ट्रंप की टिप्पणियां बहुत ही बेचैन और व्यथित करने वाली हैं। अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर जार्डन के प्रिंस अल-हुसैन ने कहा, “यदि डोनाल्ड ट्रंप जो कुछ अब तक कह चुके हैं, उसके आधार पर चुने जाते हैं और जब तक उसमें बदलाव नहीं होता तो निसंदेह मेरा मानना है कि वह अंतर्राष्ट्रीय नजरिए से खतरनाक होंगे।”

presendital-candidate-donal-trump

मानवाधिकार प्रमुख ने संवाददाताओं से यह भी कहा कि ‘लोकवादी और जनोत्तेजक नेता’ द्वारा जो खतरे उत्पन्न करने के आरोप लगाए गए हैं, उससे वह अपनी हाल की टिप्पणियों को नरम करने के बारे में योजना नहीं बना रहे। सितम्बर में हुसैन ने एक सुरक्षा सम्मेलन में कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप जैसे राजनेता ने वे ही युक्तियां अपनाई हैं, जो कथित इस्लामिक स्टेट अपनाए हुए है।

 

Related posts

पांच दिवसीय विदेश दौरे के लिए पीएम मोदी पहुंचे इटली, जानिए किन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Neetu Rajbhar

चीन से नये Virus की आहट, सूअर-मच्छर और फिर इंसानों को करेगा टारगेट

Trinath Mishra

आखिर खेतों से समुंद्र में जहर कैसे पहुंचा, क्यों इकोलॉजिस्ट कर रहे त्रासदी का सामना?

Rani Naqvi