Breaking News featured दुनिया साइन्स-टेक्नोलॉजी हेल्थ

चीन से नये Virus की आहट, सूअर-मच्छर और फिर इंसानों को करेगा टारगेट

Cat Que Virus (China)
  • भारत खबर || रिसर्च डेस्क

Cat Que Virus China: चीन के वुहान इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी से कोविड-19 वायरस के आने के बाद पूरी दुनिया एक नए रिस्क में जूझ रही है। अभी इस रिस्क से उबरने की कोई दवाई या टीके का इजाद नहीं किया जा सका है, चीन से ही एक और चौंकाने वाली खबर आ रही है एक नए तरह का वायरस दोबारा से पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में लेने वाला है जिस की चेतावनी जारी करते हुए आईसीएमआर ने जानकारी दी है।

Cat Que Virus China
Cat Que Virus China

Cat Que Virus China के नाम से पहचाने जाने वाले इस वायरस को आईसीएमआर #ICMR के वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि हमें सतर्क रहना चाहिए और इससे पहले किया वायरस कोविड-19 की तरह हमारे जीवन को बर्बाद कर दे हमें समझना चाहिए।

Cat Que Virus China वायरस सूअर में भी पाया जाता है इसके अलावा क्यों लक्स नाम के मच्छरों से भी वायरस फैलता है। ये नया वायरस आर्थ्रोपोड-जनित वायरस की श्रेणी में आता है।

Cat Que Virus China की हो चुकी शुरुआत भारत में एलर्ट

इस वायरस के कई मरीज सामने आने के बाद वहां की सरकार बेहद चिंतित हो उठी है और भारत में इसके प्रति अलर्ट जारी किया गया है। कोविड-19 के संक्रमण से उतरने की पूरी व्यवस्था भी नहीं हो पाई है ऐसे में कट क्यों नाम के इस नए वायरस के आने के बाद एक संकट और खड़ा हो रहा है  कि इस संकट से कैसे उतारा जाएगा कैसे व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएगी?

जानें कैसे फैलता है Cat Que Virus China

कैट की वायरस सबसे पहले सूअर से फैलता है, उसके बाद मच्छरों के जरिए मनुष्य के शरीर में प्रवेश करता है और सबसे मुश्किल बात यह हो गई है कि भारत में पाए जाने वाले ज्यादातर मच्छर इस तरह के वायरस को कैरियर करने में पूरी तरह से सक्षम है। इसलिए अगर ये एक बार मच्छरों के माध्यम से फैलने लगा तो वायरस के फैलाव को रोक पाना बेहद मुश्किल होगा।

Cat Que Virus China
Cat Que Virus China

चीन में ही क्यों पनप रहे हैं यह वायरस

एक सबसे बड़ी बात यह है कि चीन में कोविड-19 वायरस की उत्पत्ति होने के बाद पूरी दुनिया को देखते ही देखते गिरफ्त में ले लिया। भारत का विश्व का सबसे दूसरा सबसे बड़ा शिकार है। अभी तक कोविड-19 के हमले से पूरा विश्व बाहर आया ही नहीं था कि चीन ने एक नए तरह के वायरस के आने की आहट दी है। ऐसे में सवाल यही उठता है कि क्या चीन अब जैविक हथियारों की खेती करने लगा है?

क्या चीन जैविक हथियारों के जरिए दुनिया पर अपना आधिपत्य जमाना चाहता है? क्या अब चीन तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी के लिए जैविक हथियारों की खेप तैयार कर रहा है? आपको बता दें कि कोविड-19 वायरस को इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी बुखार से मैनुअल मेथड में बना हुआ बताया जा रहा है और यह भी कहा जा रहा है कि यह एक तरह का जैविक हथियार है जिसका इस्तेमाल चीन ने पूरी दुनिया में बाजारों पर आधिपत्य स्थापित करने के लिए किया है।

कई बार अमेरिका ने इस तरह के आरोप लगाए हैं लेकिन अभी तक कोई पुख्ता प्रमाण दे पाने में कोई सक्षम नहीं हुआ है, ऐसे में चीन हर बार साफ तौर पर बच निकलता है।

 

Related posts

Coronavirus India Update: कोरोना मामलों में 24% की कमी, बीतें 24 घंटे में 34,113 नए केस, 346 मरीजों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

दीवाली से पहले पीएम मोदी आगरा में लॉन्च करेंगे गरीब आवास योजना

shipra saxena

मसूरी: कैंपटी फॉल में अचानक आया सैलाब, पुलिस की मुस्तैदी ने ऐसे बचाई 200 से अधिक सैलानियों की जान

Saurabh