Breaking News featured खेल देश

विश्व पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में अमित पंघाल ने बनाई जगह

amit panghal विश्व पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में अमित पंघाल ने बनाई जगह

नई दिल्ली। एशियाई चैंपियन अमित पंघाल (52 किग्रा) शुक्रवार को विश्व पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बने, जबकि मनीष कौशिक (63 किग्रा) ने सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद कांस्य पदक के साथ हस्ताक्षर किए।

दूसरी वरीयता प्राप्त पनघट ने कजाकिस्तान के साकेन बिबोसिनोव के खिलाफ आखिरी चार चरण में 3-2 से जीत दर्ज की लेकिन राष्ट्रमंडल खेलों के रजत विजेता कौशिक 0-5 से शीर्ष वरीयता प्राप्त क्यूबा के एंडी गोमेज़ क्रूज़ से हार गए, जो पिछले संस्करण से स्वर्ण पदक विजेता थे- अमेरिकन गेम्स चैंपियन।

शनिवार को, पिंगल उज्बेकिस्तान के शाखोबिदीन ज़ोइरोव पर शासन करेंगे, जो ओलंपिक चैंपियन हैं। ज़ोइरोव ने अपने सेमीफ़ाइनल प्रदर्शन में फ्रांसीसी बिलाल बेनामा को हराया। 2017 के एशियाई चैंपियनशिप में 49 किग्रा वर्ग के कांस्य का दावा करने के बाद से भारतीय मुक्केबाजी में पनघट की बढ़त शानदार नहीं है। वह उसी वर्ष पहली बार विश्व चैम्पियनशिप में क्वार्टर फाइनलिस्ट थे, 2018 में एशियन गेम्स चैंपियन बनने से पहले बुल्गारिया के प्रतिष्ठित स्ट्रैंड्जा मेमोरियल में लगातार स्वर्ण पदक जीते।

Related posts

पाकिस्तान में आम चुनाव, हिंदुओं को लुभाने में लगे राजनीतिक दल

lucknow bureua

यूपी भाजपा में जल्‍द होगी मोर्चा व प्रकोष्‍ठ कार्यकारिणी की घोषणा

Shailendra Singh

T20 World Cup: भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड

Neetu Rajbhar